विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 03, 2015

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के लिए जमीन संबंधी अड़चनें

Read Time: 2 mins
विजयवाड़ा/नई दिल्ली: आंध्रप्रदेश 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनुमानित लागत पर विजयवाड़ा के नजदीक अपनी नई राजधानी बनाने की योजना बना रहा हैं, लेकिन उसे लैंड पूलिंग मुद्दे जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आंध्रप्रदेश सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) और सिंगापुर की एक कंपनी के साथ मिलकर विजयवाड़ा से 80 किलोमीटर दूर, सातवाहन शासकों के सत्ता का केंद्र रही अमरावती को राजधानी बनाना चाहती है।

सरकार किसानों से नई राजधानी के लिए तटीय गुंटूर और कृष्णा जिलों से 33 हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर रही है, जिसमें अधिकतर कृषि योग्य भूमि है। इन जगहों पर नया सचिवालय, विधानसभा और विधानपरिषद समेत एक विधानमंडल, राजभवन और कर्मचारियों के लिए रिहायशी परिसर होगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, राजधानी शहर के लिए अपनी भूमि की पेशकश करने वाले सभी किसानों के साथ करार में नाकाम होने पर सरकार भूमि अधिग्रहण करेगी। अधिकारी ने बताया, 'अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से राजधानी क्षेत्र के निर्माण के लिए करीब दो अरब डॉलर की जरूरत है। यह करीब 80 किलोमीटर क्षेत्र में फैला होगा। अगर भूमि करार मुद्दा नहीं सुलझता तो अन्य चीजों में देरी हो सकती है।'

संपर्क किए जाने पर, राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीकांत नागुलापल्ली ने निर्माण लागत के बारे में बताने से इंकार कर दिया और कहा कि अब भी इस पर काम हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हरियाणा के सरकारी स्कूलों के चार लाख से अधिक फर्जी छात्रों के खिलाफ CBI ने प्राथमिकी दर्ज की
आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के लिए जमीन संबंधी अड़चनें
बंदूक छोड़कर बैट-बॉल से दोस्ती कर रहे हैं अफगानी खिलाड़ी, कैसे दुनिया का दिल जीत रहे हैं?
Next Article
बंदूक छोड़कर बैट-बॉल से दोस्ती कर रहे हैं अफगानी खिलाड़ी, कैसे दुनिया का दिल जीत रहे हैं?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;