विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2022

आनंद महिंद्रा ने अनोखे अंदाज में गणपति बप्पा को किया विदा

गणेश विसर्जन, जो 10 दिनों तक चलने वाले त्योहार के अंत का प्रतीक है, के दौरान भक्त बप्पा को इस उम्मीद में अलविदा कहते हैं कि वह अगले साल आशीर्वाद देने के लिए उनके घर आएंगे.

आनंद महिंद्रा ने अनोखे अंदाज में गणपति बप्पा को किया विदा
(स्क्रीनग्रैब)
नई दिल्ली:

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शनिवार को अपने अंदाज में गणेश चतुर्थी के अंत का उल्लेख किया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक हाथी के बच्चे की सूंड को लहराते हुए वीडियो शेयर की है. 

भक्तों द्वारा गणेश चतुर्थी का अंतिम दिन मनाए जाने के एक दिन बाद, जो गणपति विसर्जन समारोह है, उन्होंने ट्विटर पर वीडियो को इस कोट के साथ साझा किया, " मुझे लगता है कि बप्पा हमें अपनी सूंड से अलविदा कह रहे हैं और हम कहते हैं- गणपति बप्पा मोरया. पुधच्य वर्षी लवकर या! अगले साल मिलते हैं."

आनंद महिंद्र की ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया, '' गणपति अफ्रीका गए थे?'' एक अन्य यूजर ने बच्चे की चंचलता की तुलना क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के सिग्नेचर स्टेप से की, जिसमें वे तलवार की तरह अपना बल्ला घुमाते हैं. 

गणेश विसर्जन, जो 10 दिनों तक चलने वाले त्योहार के अंत का प्रतीक है, के दौरान भक्त बप्पा को इस उम्मीद में अलविदा कहते हैं कि वह अगले साल आशीर्वाद देने के लिए उनके घर आएंगे. इस दिन, भगवान गणेश की मूर्तियों को पास के जलाशयों में ले जाकर विसर्जित किया जाता है. भव्य जुलूस में भक्त मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाते हैं.

यह भी पढ़ें -
-- झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
-- 'जहां-जहां बनेगी AAP की सरकार, वहां-वहां कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का' : अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com