अमित शाह नोएडा के सेक्टर 14 में रहने वाले पूर्व सीजेआई आरसी लाहोटी से उनके आवास पर मिले.
नोएडा:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज रात अचानक नोएडा के सेक्टर 14 में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश आरसी लाहोटी के आवास पर पहुंचे. शाह रात 9 बजे के करीब जस्टिस लाहोटी के घर पहुंचे. वह उनके घर पर करीब 45 मिनट तक रुके.
यह भी पढ़ें : ...तो जनरल की जगह मेजर जनरल सुहाग के घर पहुंच जाते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह!
भाजपा सूत्रों का दावा है कि अमित शाह ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर इसकी उपलब्धियां बताने के लिए और 2019 में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर शुरू किए गए 'समर्थन के लिए संपर्क अभियान' के तहत यह मुलाकात की है. इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
VIDEO : अमित शाह ने की पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात
भाजपा के नेताओं का दावा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध लोगों से संपर्क करके वर्ष 2019 के चुनावी रण को जीतने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. अमित शाह के नोएडा आने की सूचना स्थानीय भाजपा नेताओं को नहीं थी. वह गुपचुप तरीके से नोएडा आए तथा जस्टिस लाहोटी से मुलाकात कर वापस लौट गए.
(इनपुट : भाषा)
यह भी पढ़ें : ...तो जनरल की जगह मेजर जनरल सुहाग के घर पहुंच जाते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह!
Noida: BJP President Amit Shah met former Chief Justice of India Ramesh Chandra Lahoti as a part of BJP's 'Sampark for Samarthan' campaign. pic.twitter.com/WeA8H9eviL
— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2018
भाजपा सूत्रों का दावा है कि अमित शाह ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर इसकी उपलब्धियां बताने के लिए और 2019 में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर शुरू किए गए 'समर्थन के लिए संपर्क अभियान' के तहत यह मुलाकात की है. इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
VIDEO : अमित शाह ने की पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात
भाजपा के नेताओं का दावा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध लोगों से संपर्क करके वर्ष 2019 के चुनावी रण को जीतने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. अमित शाह के नोएडा आने की सूचना स्थानीय भाजपा नेताओं को नहीं थी. वह गुपचुप तरीके से नोएडा आए तथा जस्टिस लाहोटी से मुलाकात कर वापस लौट गए.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं