विज्ञापन
This Article is From May 25, 2024

कड़ी सुरक्षा के बीच नूपुर शर्मा ने दिल्ली के बूथ पर डाला वोट, कैमरे पर मुस्कुराते हुए दिखाई स्याही लगी उंगली

पोलिंग स्टेशन से बाहर निकली रही नूपुर शर्मा पर जब कैमरा ने फोकस किया तो मुस्कुराती हुई नजर आईं.

कड़ी सुरक्षा के बीच नूपुर शर्मा ने दिल्ली के बूथ पर डाला वोट, कैमरे पर मुस्कुराते हुए दिखाई स्याही लगी उंगली
नई दिल्ली:

बीते दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे नूपुर शर्मा को आज पोलिंग स्टेशन से बाहर वोट देकर आते हुए देखा गया. नूपुर सुरक्षाकर्मियों से घिरी हुई थी. सुरक्षाकर्मियों में एक महिला भी शामिल थीं, जो  नूपुर शर्मा के साथ चलती दिख रही है.

पोलिंग स्टेशन से बाहर निकली रही नूपुर शर्मा पर जब कैमरा ने फोकस किया तो मुस्कुराती हुई नजर आईं. नूपुर कैमरे से सामने तस्वीर के लिए नहीं रुकीं. लेकिन वह कैमरे के सामने अपनी उंगली दिखाते हुए बाहर निकल गई. 

बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान विवादित बयान दिया था, जो बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और दुनियाभर में उनके बयान की निंदा होने लगी. नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन होने लगे थे. विवाद को बढ़ता देख बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com