बीते दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे नूपुर शर्मा को आज पोलिंग स्टेशन से बाहर वोट देकर आते हुए देखा गया. नूपुर सुरक्षाकर्मियों से घिरी हुई थी. सुरक्षाकर्मियों में एक महिला भी शामिल थीं, जो नूपुर शर्मा के साथ चलती दिख रही है.
पोलिंग स्टेशन से बाहर निकली रही नूपुर शर्मा पर जब कैमरा ने फोकस किया तो मुस्कुराती हुई नजर आईं. नूपुर कैमरे से सामने तस्वीर के लिए नहीं रुकीं. लेकिन वह कैमरे के सामने अपनी उंगली दिखाते हुए बाहर निकल गई.
#WATCH | Former BJP Spokesperson Nupur Sharma leaves from a polling station in Delhi after casting her vote for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 25, 2024
(Earlier visuals) pic.twitter.com/BFYgtP82b5
बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान विवादित बयान दिया था, जो बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और दुनियाभर में उनके बयान की निंदा होने लगी. नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन होने लगे थे. विवाद को बढ़ता देख बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं