खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित की गई : अधिकारी

पवित्र गुफा की यात्रा दो आधार शिविरों -अनंतनाग जिले के पहलगाम में नुनवानकैंप और गांदरबल जिले के बालटाल शिविर से शुरू हुई थी. तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पिछले गुरुवार को पहलगाम आधार शिविर पहुंचा था.

श्रीनगर:

अमरनाथ यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है. दो साल ब्रेक के बाद कुछ ही दिन पहले ये तीर्थयात्रा शुरू हुई है. अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों को पहलगाम में नुनवार आधार शिविर से अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि 

पवित्र गुफा की यात्रा दो आधार शिविरों -अनंतनाग जिले के पहलगाम में नुनवानकैंप और गांदरबल जिले के बालटाल शिविर से शुरू हुई थी. तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पिछले गुरुवार को पहलगाम आधार शिविर पहुंचा था.

पढ़ें- शिव के भक्तों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, 24 घंटे के भीतर पहुंचेगा प्रसाद

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर के नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 72000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट्स भाषा से भी)