विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2021

''आपने सोचा कि...'' : अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्‍तीफा, सोनिया गांधी को लिखी 7 पन्‍नों की चिट्ठी

पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने औपचारिक रूप से कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को भेज दिया है.

पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़:

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कांग्रेस को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसमें पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं. इनमें पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी शामिल हैं. सात पन्नों के पत्र को ट्विटर पर अपलोड करते हुए 78 वर्षीय अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि उनकी नई पार्टी का नाम "पंजाब लोक कांग्रेस" होगा.

अमरिंदर सिंह की नई राजनीतिक पार्टी का नाम होगा पंजाब लोक कांग्रेस

दशकों से कांग्रेस से जुड़े पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर लगाम लगाने के बजाय नवजोत सिद्धू, जो "एक अस्थिर व्यक्ति" हैं और ''पाकिस्‍तान के प्रति साफ्ट कॉर्नर रखने वाले'' हैं, को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सोनिया गांधी गांधी ने "इस सज्जन की चालबाज़ी से आंखें मूंद लीं" जिन्हें प्रभारी महासचिव हरीश रावत ने उनकी सहायता की और उकसाया था.

'क्या अब भी पंजाब में कांग्रेस की सरकार नहीं' : इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

ट्विटर पर बुलाई गई विधायक दल की बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि इरादा उन्हें नीचा दिखाने और अपमानित करने का था. अगली सुबह, सोनिया गांधी ने उन्हें फोन किया और शीर्ष पद से उनका इस्तीफा मांगा. 

चिट्ठी में अमरिंदर सिंह ने लिखा, "आपने शायद सोचा कि अगर जून 1975 में आपातकाल जैसा सर्कस लागू नहीं होता, तो मैं विधायकों को किसी रिसॉर्ट में ले जाता... सार्वजनिक जीवन में अपने 52 वर्षों के बेहतर हिस्से के लिए मुझे जानने के बावजूद और वह भी एक गहरे व्यक्तिगत स्तर पर आपने मुझे या मेरे चरित्र को कभी नहीं समझा. आपने सोचा कि मैं वर्षों से चला आ रहा हूं तो मुझे दरकिनार कर देना चाहिए.''

राजीव गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है, 'आपके और आपके बच्चों के आचरण से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. मैं अभी भी उन्हें अपने बच्चों जितना ही प्यार करता हूं, ये जानते हुए कि मैं उनके पिता को 1954 से स्कूल के समय से जानता हूं, जिसे अब करीब 67 साल हो गए हैं, पिछले कुछ महीनों के दौरान मुझे काफी दुख पहुंचाया गया है. मुझे उम्मीद है कि कोई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऐसा अपमान न झेले जैसा कि मैंने झेला था.'

पंजाब में सीटों के बंटवारे के लिए बीजेपी से चर्चा करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com