विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2023

कोरोना के दौरान बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भ्रष्टाचार का आरोप, दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश

भ्रष्‍टाचार की जांच को लेकर मंत्री आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी और चीफ विजिलेंस अधिकारी को पत्र लिखा है. मंत्री आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है कि बिना टेंडर अलॉट हुए ही राधा स्वामी सत्संग व्यास में कोविड केयर सेंटर बनाने का काम जारी था. 

कोरोना के दौरान बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भ्रष्टाचार का आरोप, दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश
मंत्री आतिशी ने इस मामले में चीफ सेक्रेटरी और चीफ विजिलेंस अधिकारी को पत्र लिखा है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना के दौरान दिल्‍ली में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भ्रष्‍टाचार के आरोपों के बाद जांच के आद‍ेश दिए हैं. दिल्‍ली सरकार की विजिलेंस मंत्री आतिशी ने अधिकारियों द्वारा दायर रिपोर्ट को आधार बनाकर इस मामले में जांच का आदेश दिया है. दरअसल, कोरोना के दौरान दिल्ली के छत्तरपुर में राधा स्वामी सत्संग व्यास कोविड केयर सेंटर बनाया गया था, जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. इस मामले में जांच को लेकर मंत्री आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी और चीफ विजिलेंस अधिकारी को पत्र लिखा है. 

मंत्री आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है कि बिना टेंडर अलॉट हुए ही राधा स्वामी सत्संग व्यास में कोविड केयर सेंटर बनाने का काम जारी था. 

साथ ही उन्‍होंने चीफ विजिलेंस अधिकारी को निर्देश दिया है कि इस मामले की गहन जांच की जाए. उन्‍होंने चीफ विजिलेंस अधिकारी को भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों की पहचान करने के लिए कहा है. 

आतिशी ने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिससे दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सके. 

ये भी पढ़ें :

* G-20 के लिए दिल्‍ली को सजाने में किसने किया खर्च? BJP और AAP में छिड़ी जुबानी जंग
* पश्चिमी दिल्‍ली में महिला डॉक्‍टर को चाकुओं से गोदा, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
* 25 करोड़ की चोरी को अकेले दिया अंजाम, फिर दिल्‍ली से पहुंच गया बिलासपुर; जानें- कैसे पुलिस के हत्‍थे चढ़ा चोर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार में बाढ़ से भयंकर तबाही! घर-स्कूल सब डूबा, खाने-पीने और राशन की परेशानी
कोरोना के दौरान बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भ्रष्टाचार का आरोप, दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश
मानसून से तबाही! दो दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश
Next Article
मानसून से तबाही! दो दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com