विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2011

भूषण के लिए इलाहाबाद का बंगला भी बना फांस

इलाहाबाद: इलाहाबाद की सिविल लाइंस में स्थित एक शानदार बंगला इन दिनों मशहूर वकील शांति भूषण के गले की फांस बना है। रजिस्ट्री विभाग के मुताबिक शांति भूषण ने इसकी कीमत सिर्फ 6,67,200 रुपये लगाकर पुराने सर्किल रेट से स्टॉम्प डूटी अदा की जबकि विभाग ने इसकी कीमत 19 करोड़ 8 लाख आंकते हुए 24 हजार प्रति वगर्मीटर के रेट से एक करोड़ 33 लाख रुपये बकाए की नोटिस जारी की है क्योंकि पुराने नियम 1997 में ही बदल गए थे। असिस्टेंट स्टॉम्प कमिश्नर केपी पांडे का कहना है कि कम स्टैंप जमा करने को लेकर रजिस्ट्री विभाग ने पहला नोटिस 22 फरवरी को भेजा जिसकी सुनवाई 28 मार्च को थी लेकिन कोई जवाब नहीं आया तो दूसरा नोटिस 15 अप्रैल को भेजा गया अब सुनवाई 28 अप्रैल को होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद, भवन, प्रशांत भूषण, शांति भूषण, स्टांप ड्यूटी, Allahabad, House, Bhushan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com