बिहार भाजपा (Bihar BJP) में इन दिनो सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा. पार्टी में गुटबाज़ी एक और बढ़ रही है. पार्टी में जहां एक ओर पुराने नेताओं का गुट सुशील मोदी के नेतृत्व में सक्रिय है, वहीं दूसरे गुट का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव करते हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और मंत्री राम सूरत राय जैसे लोग शामिल हैं, लेकिन भूपेन्द्र गुट के लोग अब किसी भी विधायक को अपमानित कर देते हैं.
'...जाते ही न हैं जी!'- तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेने को लेकर बोले नीतीश कुमार
ऐसी ही एक घटना में पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा पर बरस पड़े. नित्यानंद ने तो यहां तक कह डाला कि इन लोगों की सौ आदमी जुटाने की औक़ात नहीं हैं. ये मामला पिछले हफ्ते का है, जब वीर कुंवर सिंह जयंती के कार्यक्रम के आयोजन के सिलसिले में पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान झंझारपुर से विधायक और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने हर विधायक के ज़िम्मे जो लोगों को लाने का कोटा तय किया तो उस पर कुछ व्यावहारिक दिक्कतों का हवाला देते हुए कुछ सुझाव दिए, जिस पर उस बैठक में मौजूद लोगों के अनुसार- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उखड़ गये और उन्हें अनाप शनाप बोल दिया.
कल देर रात तक झंझारपुर के साथी पटना सरकारी आवास पर आते रहे और आज सुबह ही विजयोत्सव के लिए प्रस्थान किया।मेरा सौभाग्य है कि इस भव्य राष्ट्र यज्ञ में पधारे इन साथियों के स्वागत का अवसर मुझे मिला।
— Nitish Mishra (@mishranitish) April 23, 2022
सभी साथियों का अभिनंदन।।@AmitShah @nityanandraibjp @sanjayjaiswalMP @BJP4Bihar pic.twitter.com/tu7kGCztT6
नित्यानंद ने नीतीश मिश्रा को नकारात्मक सोच का इंसान बताया और बाद में पार्टी दफ़्तर में कहा कि इन लोगों की हैसियत सौ लोगों को भी लाने की नहीं है, हालांकि इस बैठक में उपस्थित बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने बीच बचाव भी किया और नीतीश मिश्रा की बातों को सुनने का आग्रह भी किया, हालांकि नीतीश मिश्रा ने अपने क्षेत्र के लोगों को लेकर जगदीशपुर भी गए, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर फ़ोटो भी शेयर किया है.
इससे पूर्व बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने भी पिछले हफ़्ते बोचहा चुनाव के सम्बंध में ट्वीट कर पार्टी के अंदर गुटबाज़ी को हार का एक प्रमुख कारण माना था, लेकिन ये भी सच हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदीशपुर के कार्यक्रम के सफलता के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को मंच से क्रेडिट दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं