प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि विपक्ष ने लंबे समय तक सत्ता से बाहर रहने का संकल्प लिया है. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए ये भी कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है, उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है. पीएम ने कहा कि विपक्ष ने एक अलायंस बनाया है, जिसका 'एलाइनमेंट' ही बिगड़ा हुआ है.
विपक्ष के बनाए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि इन लोगों ने आजकल 'भानुमति का कुनबा' जोड़ा है. मैकेनिक का काम सीखा है, लेकिन इनके अलायंस का 'एलाइनमेंट' ही बिगड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में कोई किसी की बात नहीं सुन रहा है. पार्टी 'एकला चलो रे' का राग अलाप रहा है.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण से ये संकल्प पक्का हो गया है कि उन्हें लंबे समय तक वहीं रहना है. विपक्ष में से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं, कुछ ने पिछली बार सीट बदली थी और इस बार भी बदलने के प्रयास में हैं.''
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने खुद ही विपक्ष में रहने का संकल्प ले लिया है.
— NDTV India (@ndtvindia) February 5, 2024
पढ़ें पूरी खबर:- https://t.co/DBeQGjjfY8 pic.twitter.com/o9ciMupK76
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मल्लिकार्जुन खरगे जी एक सदन से दूसरे सदन में चले गए, गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही शिफ्ट कर गए. एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करने के प्रयास में ‘कांग्रेस की दुकान' को ताला लगने की नौबत आ गई है.''
पीएम का कहना था कि कांग्रेस इस तरह से ‘कैंसल कल्चर' में फंस गई है कि वह देश की सफलताओं को ही ‘कैंसल' कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं