विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2013

अलीगढ़ : महिला की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी इलाके में पिछले हफ्ते महिला प्रदर्शनकारियों की पुलिस द्वारा पिटाई और अभद्रता के मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी एके सिंह तथा उनके साथी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बन्ना देवी थाना क्षेत्र के नगला कालर इलाके में गत गुरुवार को एक लापता बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या करके फेंका गया शव मिलने से उग्र हुई महिलाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले की वीडियो फुटेज में पुलिस क्षेत्राधिकारी एके सिंह तथा उनके सहयोगी कर्मी औरतों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें जातिसूचक गालियां देते देखे गये थे। इस मामले में सिंह तथा उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कल भारतीय दण्ड विधान की धारा 147, 323 और 504 तथा दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने वारदात के अगले ही दिन नगला कालर पहुंचकर पीड़ित परिजन से मुलाकात की थी। उन्होंने महिलाओं पर जुल्म करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये थे।

इस बीच, बलात्कार के बाद हत्या की शिकार हुई लड़की के परिजन का नगला कालर में अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा। वे 20 लाख रुपये मुआवजा देने तथा पास में स्थित देशी शराब की भट्ठी को तोड़ने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उनकी यह भी मांग है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद आकर पीड़ित परिजन को सान्त्वना दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलीगढ़, महिलाओं पर लाठीचार्ज, पुलिस पर केस दर्ज, Aligarh, Lathicharge On Women, Case Registered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com