विज्ञापन

अजमेर में भारी बारिश, कहीं दीवार ढही तो कहीं बाइक बही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जिला कलेक्टर ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अजमेर जिले के सभी राजकीय और गैर-राजकीय स्कूलों की छुट्टी कर दी है.

अजमेर में भारी बारिश, कहीं दीवार ढही तो कहीं बाइक बही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • अजमेर में शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है.
  • भारी बारिश के चलते सरकारी नल की दीवार पानी के दबाव से गिर गई, जिससे एक महिला बाल-बाल बची.
  • अजमेर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवकाश घोषित किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

शुक्रवार से अजमेर में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव और तेज बहाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई स्थानों पर सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पत्रकार कॉलोनी के पास गिरी दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त

अजमेर शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते पत्रकार कॉलोनी में मंगलम अपार्टमेंट की दीवार भर-भराकर गिर गई. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पास में खड़े कई चार पहिया वाहन मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए.

वहीं, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पास स्थित नाले की दीवार भी तेज बारिश के चलते ढह गई, जिससे आसपास का इलाका जलमग्न हो गया. पत्रकार कॉलोनी से सिनेवर्ल्ड चौराहे की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग मलबा और पानी भरने की वजह से पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से जल्द मलबा हटाने और सड़क खोलने की मांग की है.

नाले की दीवार ढही, महिला बाल बाल बची

बारिश के चलते वैशाली नगर की अलकनंदा कॉलोनी में सरकारी नल की सुरक्षा दीवार पानी के दबाव से ढह गई. हादसे के वक्त एक महिला सड़क पार कर रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें आवाज देकर बाहर निकलने में मदद की. दीवार गिरते ही पानी का बहाव और तेज हो गया, जिससे आस-पास के क्षेत्र में भी पानी भर गया.

नल बाजार में बहे बाइक और ठेले

वहीं, दरगाह क्षेत्र के नल बाजार और दरगाह बाजार में बारिश का पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा. तेज बहाव में ठेले और बाइक तक बहते नजर आए. कुछ लोगों को पानी में गिरते और बहते हुए स्थानीय लोगों ने बचाया. साथ ही कुछ स्थानों पर दुकानों और घरों में भी पानी घुसने की जानकारी सामने आई है.

बारिश के पानी से झरने फूटे

बारिश की वजह से अजमेर के झाड़ेश्वर महादेव मंदिर की पहाड़ियों पर झरने फूट पड़े, जहां श्रद्धालुओं ने बारिश का लुत्फ उठाया. बारिश और झरनों की खूबसूरती देखने के लिए लोग पहाड़ियों की ओर पहुंचे और वहां स्नान भी किया.

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अजमेर जिले के सभी राजकीय और गैर-राजकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी सीबीईओ, डीईओ, पीईईओ व यूसीईईओ के माध्यम से ये सूचना स्कूलों तक तत्काल पहुंचाई जाए. यदि कोई छात्र या छात्रा विद्यालय आ भी जाएं तो उन्हें सुरक्षित वापस भेजने की व्यवस्था की जाए.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रशासन के साथ नगर निगम की टीमें जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com