विज्ञापन

सुनसान सड़क पर अजगर का 'नाइट वॉक'! हैरान रह गया कार सवार, देखिए वीडियो

जंगलों के बीच रात के सन्नाटे में अक्सर ऐसे जीव जंतु गाड़ियों के सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ ऊना में देखने को मिला.

सुनसान सड़क पर अजगर का 'नाइट वॉक'! हैरान रह गया कार सवार, देखिए वीडियो
ajgar ka video
ऊना:

रात के सन्नाटे में जंगलों के बीच अगर सावधानी से गाड़ी न चलाई जाए तो ये बेहद जोखिम भरा हो सकता है. खासकर जीव-जंतुओं का खास ख्याल रखना होता है, क्योंकि रात के वक्त वो जंगल के बीच से गुजर रही सड़क क्रॉस कर रहे होते हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में ऊना टक्का रोड भराडा देवी जंगल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब सड़क पर निकलती कार के सामने विशाल अजगर आ गया. कार चालक ने गाड़ी रोक दी और इस पूरे नजारे को कैमरे में कैद कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, ऊना के बलविंदर कुमार गोल्डी परिवार सहित जा रहे थे, तभी अचानक सामने सड़क पर अजगर आ गया और परिवार के लोगों ने यह वाकया कैमरे में कैद कर लिया. अजगर के फूले पेट को देख कर लग रहा था कि वो कहीं शिकार कर आया हो. बहरहाल ये वीडियो खुद देखा जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com