
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'भारत में जल्द बनेंगे विमान'
भारत व्यापक उड्डयन योजना की तैयारी में : प्रभु
प्रभु ने कहा कि सरकार एक कार्गो नीति पर भी काम कर रही है
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अब 'महाराजा' श्रेणी की सीटें भी होंगी
प्रभु ने कहा कि सरकार एक कार्गो नीति पर भी काम कर रही है. इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावना है. उन्होंने कहा, "हम अलग से एक कार्गो नीति तैयार कर रहे हैं, क्योंकि एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल ढुलाई की बढ़ती जरूरत के साथ इस क्षेत्र के विकास की एक भारी संभावना है. नीति के आने से कार्गो उड़ानें रात में संचालित हो सकेंगी." मंत्री ने जिक्र किया कि देश के उड्डयन क्षेत्र में अगले कुछ वर्षो में सबसे ज्यादा निरंतर वृद्धि दिखाई देगी. प्रौद्योगिकी और भूमि इसके मुख्य कारक होंगे. उन्होंने कहा, "हमें सफलतापूर्वक उड़ानों लिए जमीन पर आधारभूत संरचना बनाने की जरूरत है. बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भूमि की खरीद भारत में एक चुनौती है और भारत में कई विकास परियोजनाओं के लिए भूमि एक मुख्य शक्ति होगी."
यह भी पढ़ें: वैश्विक व्यापार प्रणाली में सेवा व्यापार शामिल हो : सुरेश प्रभु
प्रभु ने कहा, "प्रौद्योगिकी एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है." उन्होंने कहा कि भारत में विमानों के विनिर्माण की भी योजना बना रहा है. उन्होंने कहा, "हमें अगले कुछ वर्षो में कम से कम एक हजार विमान बनाने की जरूरत है, ताकि हमें उनका आयात न करना पड़े. हम अलग से भारत में इन विमानों के विनिर्माण की योजना बना रहे हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं