पप्पू यादव की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बिहार से आरजेडी के निष्कासित सांसद पप्पू यादव द्वारा मंगलवार को पटना से आई जेट एयरवेज फ्लाइट की एक एयर होस्टेस से बदसलूकी किए जाने के मामले पर पप्पू यादव ने स्पष्टीकरण दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि मैंने जेट एयरवेज से कहा है कि वह इस तरह के आरोप लगाने वाले कर्मचारियों को हटाए।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर लालू प्रसाद यादव के बेटे अपनी फेसबुक पोस्ट में मेरे द्वारा बदसलूकी किए जाने की बात कैसे लिख सकते हैं? अगर मैंने कुछ गलत किया होता तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं, लेकिन शिकायत और गवाह कहां है? आप कह रहे हैं कि खाना गिरा। अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो गिरा खाना साफ करना पैसेंजर का काम है क्या?
दरअसल, खबर आई थी पप्पू यादव ने विमान में उस समय कथित रूप से एयर होस्टेस से बदसलूकी की जब उसने सांसद से बचा हुआ भोजन गलियारे में नहीं फेंकने के लिए कहा।
एयरलाइन सू़त्रों ने कहा कि घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नई दिल्ली आ रहा था। एयरलाइन सूत्र ने कहा, ‘जब उन्होंने (एयर होस्टेस) यादव से बचा हुआ भोजन रास्ते में नहीं फेंकने को कहा तो यादव चालक दल के सदस्य के सामने हंगामा करने लगे और उन्होंने उससे र्दुव्यवहार भी किया।’
संपर्क किये जाने पर यादव ने विमान में किसी तरह के झगड़े में शामिल होने से इंकार किया। यादव ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं हुआ।’ जेट ऐयरवेज ने भी बहुत संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पटना की फ्लाइट में यह घटना होने की बात तो स्वीकारी लेकिन यात्री की पहचान नहीं बताई। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। (इनपुट एजेंसी से भी)
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर लालू प्रसाद यादव के बेटे अपनी फेसबुक पोस्ट में मेरे द्वारा बदसलूकी किए जाने की बात कैसे लिख सकते हैं? अगर मैंने कुछ गलत किया होता तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं, लेकिन शिकायत और गवाह कहां है? आप कह रहे हैं कि खाना गिरा। अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो गिरा खाना साफ करना पैसेंजर का काम है क्या?
दरअसल, खबर आई थी पप्पू यादव ने विमान में उस समय कथित रूप से एयर होस्टेस से बदसलूकी की जब उसने सांसद से बचा हुआ भोजन गलियारे में नहीं फेंकने के लिए कहा।
एयरलाइन सू़त्रों ने कहा कि घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नई दिल्ली आ रहा था। एयरलाइन सूत्र ने कहा, ‘जब उन्होंने (एयर होस्टेस) यादव से बचा हुआ भोजन रास्ते में नहीं फेंकने को कहा तो यादव चालक दल के सदस्य के सामने हंगामा करने लगे और उन्होंने उससे र्दुव्यवहार भी किया।’
संपर्क किये जाने पर यादव ने विमान में किसी तरह के झगड़े में शामिल होने से इंकार किया। यादव ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं हुआ।’ जेट ऐयरवेज ने भी बहुत संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पटना की फ्लाइट में यह घटना होने की बात तो स्वीकारी लेकिन यात्री की पहचान नहीं बताई। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। (इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पप्पू यादव, एयर होस्टेस से बदसलूकी, जेट एयरवेज, पूर्व आरजेडी सांसद, Pappu Yadav, Pappu Yadav Misbehaved, Airhostess