विज्ञापन

बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण हवाई यातायात प्रभावित, 10 विमानों को चेन्‍नई किया डायवर्ट

बेंगलुरु में भारी बारिश का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है. बारिश के कारण बेंगलुरु में उतरने वाले 10 विमानों को चेन्‍नई डायवर्ट किया गया है.

बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण हवाई यातायात प्रभावित, 10 विमानों को चेन्‍नई किया डायवर्ट
बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण विमान सेवाओं पर असर पड़ा है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
बेंगलुरु:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त है और इसका प्रभाव विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण बेंगलुरु जाने वाले कम से कम 10 विमानों को चेन्‍नई डायवर्ट किया गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. 

इंडिगो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बेंगलुरू में खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. इंडिगो ने कहा, "हम मौसम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और आपको समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे." 

मौसम पर नजर रख रहे: इंडिगो

साथ ही एयरलाइंस ने रियल टाइम अपडेट पर नजर रखने और अपनी यात्रा बदलने को लेकर रिबुकिंग सुविधाओं के बारे में पता करने के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि यात्री रिफंड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.  

इंडिगो ने कहा कि उनकी टीमें मौसम पर बारीकी से नजर रख रही हैं और स्थिति में सुधार होते ही सुचारू और समय पर संचालन फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उड़ान की स्थिति को जांच ले: एयर इंडिया

एयर इंडिया ने भी कहा कि खराब मौसम के कारण विमानों का संचालन प्रभावित हुआ है, जिसके कारण बेंगलुरु में हवाई यातायात जाम हो गया है. 

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हम अपने सभी यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें."

बेंगलुरु में सड़कें जलमग्‍न, जगह-जगह जाम

सोशल मीडिया पोस्ट में बेंगलुरु में रहने वाले कई लोगों ने कहा कि शहर की कुछ सड़कें जलमग्न हैं और व्यस्त क्षेत्रों में यातायात जाम की स्थिति है. 

इसके साथ ही बेंगलुरु यातायात पुलिस ने भी एयरपोर्ट के रास्ते में ट्रैफिक जाम के बारे में चेतावनी दी है. यातायात पुलिस ने कहा, "हंसमारनहल्ली में भारी जलभराव के कारण यातायात जाम है, जिससे अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट की ओर जाने वाला यातायात प्रभावित हो रहा है."

बेंगलुरु में अक्सर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है. वहीं भारी बारिश होने पर स्थिति और खराब हो जाती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: