
Double rainbow evening: बारिश के बाद की हवा में एक अलग ही ठंडक होती है और अगर उस ठंडक के साथ आसमान पर इंद्रधनुष भी नजर आ जाए, तो मानो किसी ने पल भर के लिए समय थाम दिया हो. कुछ ऐसा ही खूबसूरत और दिल छू लेने वाला नज़ारा बेंगलुरु में गुरुवार शाम को देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिन खास बना दिया. सुबह से ही बादल शहर के ऊपर मंडरा रहे थे. हल्की-फुल्की धूप और ठंडी हवाएं मौसम को रोमांटिक बना रही थीं. शाम के करीब हल्की बारिश हुई, जिसने पूरे वातावरण को ताजगी से भर दिया, लेकिन असली सरप्राइज तो बारिश के रुकते ही मिला...जब आसमान में एक नहीं, दो-दो इंद्रधनुष नजर आए.
डबल रेनबो का ऐसा नज़ारा कि लोग ट्रैफिक में रुककर तस्वीरें लेने लगे. बेंगलुरु की सड़कों पर, ट्रैफिक सिग्नल्स के ऊपर, स्काईवॉक और अपार्टमेंट की छतों से ये इंद्रधनुष साफ नजर आ रहे थे. लोगों ने तुरंत अपने मोबाइल निकाले और इन पलों को कैमरे में कैद कर लिया. कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन रेनबो की तस्वीरें वायरल हो गईं.
यहां देखें पोस्ट
The grueling Madiwala Checkpost traffic🚦, a skywalk, a hoarding where @sachin_rt is promoting @myspinny ad and a Double #Rainbow to indiace that typical #BangaloreRains
— Anantha-Infinity (@Ananthaforu) July 10, 2025
Just Namma #Bengaluru vibe! ಅಷ್ಟೇ. pic.twitter.com/QQV1UUixoL
एक यूजर ने एक्स (X) पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, शहर की भीड़ में भी प्रकृति मुस्कुराना नहीं भूलती. आज की शाम ने दिल छू लिया. वहीं, एक दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, मड़ीवाला चेकपोस्ट का ट्रैफिक + सचिन का होर्डिंग + डबल रेनबो = परफेक्ट बेंगलुरु वाइब. ये सिर्फ एक मौसम की घटना नहीं थी, बल्कि एक अहसास था कि प्रकृति के पास हमें रोकने, सुकून देने और मुस्कुराने का तरीका होता है.
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन वातावरण में नमी बनी रहेगी, जिससे ऐसी हल्की बारिश और प्यारे नज़ारे फिर देखने को मिल सकते हैं. कभी-कभी शहर की भागदौड़ में कुछ पल ऐसे होते हैं, जो हमें याद दिलाते हैं कि ज़िंदगी सिर्फ दौड़ नहीं, ठहर कर आसमान को निहारने का नाम भी है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं