विज्ञापन

AQI 376, 366, 362... घुल रहा जहर, घुट रहा दम, सुबह-सुबह दिल्ली की हवा का हाल देखिए

दिल्ली से सटे शहरों ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब होता जा रहा है.

AQI 376, 366, 362... घुल रहा जहर,  घुट रहा दम, सुबह-सुबह दिल्ली की हवा का हाल देखिए
दिल्ली की हवा में जहर
नई दिल्ली:

दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही आबोहवा भी जहरीली होने लगी है. सुबह की शुरुआत ही धुंध के साथ हो रही है.हवा की क्वालिटी (Delhi Air Quality) सोमवार सुबह को एक बार फिर से बहुत खराब कैटेगरी में पहुंच गई है. आज दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर की हवा में पराली का धुआं घुलने की वजह से हर तरफ धुंध छाई हुई है. दिल्ली और नोएडा के आसमान में हर तरफ धुआं-धुआं नजर आ रहा है. इस जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है.  जैसे जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे दिल्ली की हवा और जहरीली होती चली जाएगी.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 355 दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को यह 255 था.
Latest and Breaking News on NDTV

सीपीसीबी ने शहर के 40 निगरानी केंद्रों में से 37 के आंकड़ों को साझा किया. इसके मुताबिक तीन केंद्रों बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई.

दिल्ली से सटे शहरों ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' तथा फरीदाबाद और गुरुग्राम में ‘खराब' दर्ज की गई.

ध्यान दें: एक स्वस्थ शरीर के लिए 0-50 AQI बेस्ट माना जाता है

दिल्ली का इलाका

AQI @ 7.00AM

कौन सा 'जहर'

कितना औसत
आनंद विहार357PM 2.5 का लेवल हाई357
मुंडका366PM 10 लेवल हाई357
वजीरपुर362PM 10 लेवल हाई362
जहांगीरपुरी366PM 10 लेवल हाई366
आरके पुरम362PM 2.5 का लेवल हाई362
ओखला -PM 10 लेवल हाई-
बवाना376PM 2.5 का लेवल हाई376
विवेक विहार357PM 10 लेवल हाई357
नरेला298PM 10 लेवल हाई298
अशोक विहार361PM 2.5 का लेवल हाई361
द्वारका331PM 10 लेवल हाई331
पंजाबी बाग358PM 2.5 का लेवल हाई358
रोहिणी356PM 10 लेवल हाई356

सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत इमरजेंसी उपायों में वायु गुणवत्ता को चार चरणों पहला एक्यूआई 201 से 300 होने पर ‘खराब', दूसरा चरण एक्यूआई 301 से 400 होने पर ‘बहुत खराब', तीसरा चरण एक्यूआई 401 से 450 होने पर ‘गंभीर' और चौथा चरण एक्यूआई 450 से ऊपर होने पर ‘गंभीर प्लस' में लागू किया गया है.

आईएमडी के अनुसार, शहर में हवा की गति 0 KM प्रति घंटा दर्ज की गई. हवा की अनुकूल गति के कारण पिछले दो दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' से सुधरकर ‘खराब' कैटेगरी पर पहुंच गई थी.
Latest and Breaking News on NDTV

सीपीसीबी के अनुसार, रविवार को दिल्ली में प्रमुख प्रदूषक पीएम 10 और पीएम 2.5 थे. आंकड़ों के मुताबिक रविवार शाम पांच बजे पीएम 2.5 का स्तर 110.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया. पीएम 2.5 वो सूक्ष्म कण है जो सांस के जरिए शरीर में जाकर कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बनते हैं.

पीएम 10 एक ऐसा कण है जिसका व्यास 10 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है. हवा में मौजूद ये छोटे ठोस या तरल कण सांस के साथ फेफड़ों में गहराई तक जा सकते हैं, जिससे दमा, ब्रोंकाइटिस और सांस संबंधी बीमारियां होने की आशंका रहती है.
Latest and Breaking News on NDTV

वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, रविवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले धुएं का सबसे बड़ा योगदान था, जो लगभग 13 प्रतिशत था. इसने भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिनों तक वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन की हिस्सेदारी दिल्ली के प्रदूषण में सबसे अधिक रहेगी.

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को शहर में आसमान साफ ​​रह सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 20 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com