विज्ञापन

NDTV Exclusive: 11 जुलाई तक आ सकती है एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट

एनडीटीवी को पता चला है कि विमान क्रैश को लेकर 4-5 पेज की इस शुरुआती रिपोर्ट में एयर इंडिया हादसे को लेकर प्रारंभिक आकलन पेश किया जा सकता है.  इस रिपोर्ट में एयर इंडिया के विमान, चालक दल, हवाई अड्डे की स्थिति और मौसम जैसी जानकारियां शामिल हो सकती हैं. 

NDTV Exclusive: 11 जुलाई तक आ सकती है एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट
  • एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती रिपोर्ट 11 जुलाई तक आने की संभावना है.
  • रिपोर्ट में विमान, चालक दल, हवाई अड्डे और मौसम की जानकारियां शामिल हो सकती हैं.
  • हादसे में विमान को हुए नुकसान और संभावित कारणों का आकलन भी किया जाएगा.
  • इस रिपोर्ट में जांच में हुई प्रगति और आगे के कदमों की रूपरेखा भी पेश की जा सकती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. एनडीटीवी को पता चला है कि इस विमान क्रैश की शुरुआती रिपोर्ट 11 जुलाई तक सामने आ सकती है. 4-5 पेज की इस रिपोर्ट में एयर इंडिया हादसे को लेकर शुरुआती आकलन पेश किया जा सकता है. 

एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार इस शुरुआती रिपोर्ट में एयर इंडिया के विमान, चालक दल, हवाई अड्डे की स्थिति और मौसम को लेकर जानकारियां शामिल हो सकती हैं. 

इसके अलावा इस रिपोर्ट में विमान को नुकसान और उसके संभावित कारणों की रूपरेखा भी पेश की जा सकती है. एनडीटीवी को पता चला है कि इस प्रारंभिक रिपोर्ट में विमान हादसे की जांच कर रहे इन्वेस्टिगेटर इंचार्ज के नाम का भी खुलासा किया जा सकता है. 

रिपोर्ट में जांच को लेकर अब तक हुई प्रगति के अलावा आगे क्या कदम उठाए जाने हैं, इसकी रूपरेखा पेश की जा सकती है. इतना ही नहीं, जिन पहलुओं पर विस्तृत जांच की जरूरत है, उन्हें भी स्पष्ट किया जा सकता है. 

गौरतलब है कि इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन की गाइडलाइंस के मुताबिक, विमान हादसे के 30 दिनों के अंदर शुरुआती रिपोर्ट पेश करनी होती है. 

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गया था. विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से केवल एक यात्री ही बच पाया था.

12 जून को दोपहर करीब 1.30 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान की ऊंचाई कम हो गई और वह मेघानीनगर इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के आवासीय क्वार्टर पर क्रैश हो गया थ. इस हादसे में संस्थान के नौ छात्र और उनके रिश्तेदार भी शामिल थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com