विज्ञापन
20 days ago

केंद्र सरकार ने सोमवार को जनगणना के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राजपत्र में बताया गया है कि जनगणना की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनगणना के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि पहला चरण 1 अक्टूबर, 2026 से शुरू होगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल होंगे, जबकि दूसरा चरण 1 मार्च, 2027 से शुरू होगा. अधिसूचना में कहा गया, "केंद्रीय सरकार, जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 का 37) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और भारत के राजपत्र असाधारण, भाग 2, खंड 3 उपखंड (ii) तारीख 28 मार्च, 2019 में प्रकाशित भारत सरकार के गृह मंत्रालय (भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय) की अधिसूचना संख्यांक का. आ. 1455(अ) तारीख 26 मार्च, 2019 के अधिक्रमण में, उन बातों के सिवाय, जिन्हें ऐसे अधिक्रमण से पहले किया गया है या करने का लोप किया गया है, यह घोषणा करती है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी."

इसमें आगे कहा गया है, "उक्त जनगणना के लिए संदर्भ तारीख, संघ राज्यक्षेत्र लद्दाख के और संघ राज्यक्षेत्र जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों के हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्रों के सिवाय, मार्च, 2027 के पहले दिन के 00:00 बजे होगी. संघ राज्यक्षेत्र लद्दाख के लिए और संघ राज्यक्षेत्र जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों के हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्रों के लिए संदर्भ तारीख अक्तूबर, 2026 के पहले दिन के 00:00 बजे होगी."

कानपुर में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, एक मजदूर के फंसे होने की खबर

कानपुर में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिर गया, जिसमें एक मजदूर के फंसे होने की खबर है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

कर्नाटक हाईकोर्ट में प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होगी

कर्नाटक हाईकोर्ट शुक्रवार को पूर्व लोकसभा सांसद एवं जेडीएस के नेता प्रज्वल रेवन्ना द्वारा दायर बलात्कार मामले में जमानत याचिका की प्रारंभिक सुनवाई करेगा. प्रज्वल रेवन्ना ओर से यह याचिका पहले कोर्ट में प्रस्तुत की जा चुकी है और अब उच्च न्यायालय में इस पर दोबारा सुनवाई तय हुई है. अप्रैल 2024 में, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ तीन अलग-अलग महिला शिकायतकर्ताओं ने यौन उत्पीड़न और बलात्कार के गंभीर आरोप लगाए. इनमें एक कर्नाटक की जिला पंचायत सदस्य और एक घरेलू कामगार शामिल हैं, जिन्होंने दावा किया कि रेवन्ना ने लॉकडाउन के दौरान कई बार उनका यौन शोषण किया और वीडियोज बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया.

स्थायी कमीशन की मांग कर रही एक और महिला एयरफोर्स अधिकारी विंग कमांडर कविता भट्टी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

एयरफोर्स में स्थायी कमीशन की मांग कर रही एक और महिला एयरफोर्स अधिकारी विंग कमांडर कविता भट्टी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक कविता भट्टी को नौकरी से ना हटाया जाए. विंग कमांडर कविता भट्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया. विंग कमांडर कविता भट्टी की याचिका को उन महिला अधिकारों की याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट 6 अगस्त को  सुनवाई करेगा, जिन महिला अधिकारों ने सेना मे स्थाई कमीशन की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से एक हफ्ते मे मांगा जवाब. इसी तरह के एक मामले पर सुनवाई के दौरान SC ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन बालाकोट में शामिल रही महिला एयर फोर्स अधिकारी की याचिकाए पर सुनवाई करते हुए सरकार को निर्देश दिया था  कि उन्हें को अभी सर्विस से न हटाया जाए.  सुप्रीम कोर्ट ने तब कहा था कि इन अधिकारियों ने संकट के वक़्त शानदार काम किया है. ⁠जिस तरह का समन्वय हमारी सेना ने दिखाया है, वो सराहनीय है, ⁠इसलिए हम उन्हें हमेशा सलाम करते है. ⁠अभी की स्थिति को देखते हुए उन्हें सर्विस से न हटाया जाए.

स्थायी कमीशन की मांग कर रही एक और महिला एयरफोर्स अधिकारी विंग कमांडर कविता भट्टी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

एयरफोर्स में स्थायी कमीशन की मांग कर रही एक और महिला एयरफोर्स अधिकारी विंग कमांडर कविता भट्टी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक कविता भट्टी को नौकरी से ना हटाया जाए. विंग कमांडर कविता भट्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया. विंग कमांडर कविता भट्टी की याचिका को उन महिला अधिकारों की याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट 6 अगस्त को  सुनवाई करेगा, जिन महिला अधिकारों ने सेना मे स्थाई कमीशन की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से एक हफ्ते मे मांगा जवाब. इसी तरह के एक मामले पर सुनवाई के दौरान SC ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन बालाकोट में शामिल रही महिला एयर फोर्स अधिकारी की याचिकाए पर सुनवाई करते हुए सरकार को निर्देश दिया था  कि उन्हें को अभी सर्विस से न हटाया जाए.  सुप्रीम कोर्ट ने तब कहा था कि इन अधिकारियों ने संकट के वक़्त शानदार काम किया है. ⁠जिस तरह का समन्वय हमारी सेना ने दिखाया है, वो सराहनीय है, ⁠इसलिए हम उन्हें हमेशा सलाम करते है. ⁠अभी की स्थिति को देखते हुए उन्हें सर्विस से न हटाया जाए.

भारत आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में अग्रसर है :अमित शाह

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के राहत आयुक्तों और आपदा मोचन बलों के वार्षिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया. भारत आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक Global Leader बनने की दिशा में अग्रसर है. जब भी भारत के डिजास्टर रिस्पांस का इतिहास लिखा जाएगा, तो मोदी सरकार के ये 10 वर्ष परिवर्तनकारी दशक के रूप में दर्ज किए जाएंगे.

10 वर्षों में मोदी सरकार ने आपदा प्रबंधन में क्षमता, दक्षता, गति और सटीकता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. मोदी सरकार ने 'Minimum Casualty' के लक्ष्य पर चलते हुए 10 वर्षों में 'Zero Casualty' के लक्ष्य को प्राप्त कर पूरे विश्व को अचंभित किया. सभी राहत आयुक्त 90 दिन में अपने राज्य के हर जिले की जिला आपदा प्रबंधन योजना बनाएं. हीट वेव से निपटने के लिए एक एक्शन प्लान बने, जिसका टाइमटेबल हीट के अनुभव के आधार पर बनाया जाए. पर्यावरण संरक्षण के बिना शत-प्रतिशत आपदा से बचना असंभव है, अगर हम पर्यावरण की चिंता नहीं करेंगे तो आपदाओं को रोक नहीं पाएंगे. 

सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ पैदल यात्रा फिर शुरू

उत्तराखंड में गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगलचट्टी के निकट लगातार भारी बारिश के चलते बरसाती नाले में मलबा और पत्थर आने के कारण रविवार को स्थगित की गयी केदारनाथ पैदल यात्रा को सोमवार को बहाल कर दिया गया. बरसाती नाले में रविवार को भारी बारिश के दौरान आये मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे. मलबे और पत्थरों से पैदल मार्ग भी कई जगह बाधित हो गया था, जिसके बाद रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ की पैदल यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी थी.

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम से ही विभिन्न एजेंसियों ने पैदल यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर मलबा और पत्थर आदि को हटाने एवं मार्ग को सुचारु बनाने का कार्य शुरू कर दिया था. उसने बताया कि सुबह मौसम के साफ होने पर मार्ग को पूरी तरह साफ कर दिया गया और अब केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा पुनः शुरू कर दी गई.

बोरीवली-ठाणे डबल टनल रोड प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों के लिए एमएमआरडीए ने दिए तीन विकल्प

मुंबई में बोरीवली (मागठाणे) से ठाणे (टिकुजिनीवाड़ी) तक डबल टनल रोड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। यह प्रोजेक्ट मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ओर से बनाया जा रहा है. इस सड़क परियोजना में मागठाणे इलाके के रूपवते नगर, मिलिंद नगर, फरलेवाड़ी, एसआरए प्रोजेक्ट और फुटपाथ के पास बनी लगभग 572 झोपड़ियां प्रभावित हो रही हैं. प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो, इसके लिए जरूरी है कि इन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का जल्दी से पुनर्वसन किया जाए। इसीलिए एमएमआरडीए ने लोगों को तीन विकल्प दिए हैं और उनसे कहा है कि वे इनमें से जो भी विकल्प चुनना चाहें, उसका लिखित आवेदन जल्द जमा करें.

क्या हैं ये तीन विकल्प? 

आर्थिक मुआवज़ा - झोपड़ी के आकार के अनुसार लोगों को पैसा दिया जाएगा, ताकि वे खुद अपने रहने की व्यवस्था कर सकें.

स्थायी घर - बोरीवली और मीरा-भायंदर इलाके में बने फ्लैट्स में रहने की सुविधा दी जाएगी। ये फ्लैट्स गुजरात और सोनम इंटरप्राइजेज द्वारा बनाए गए हैं.

एसआरए प्रोजेक्ट के तहत घर - 

झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के तहत उसी जगह पर घर बनाकर दिए जाएंगे। जब तक नया घर नहीं बनता, तब तक किराया या अस्थायी घर की व्यवस्था की जाएगी.

गिरगांव मेट्रो स्टेशन के पास सड़क धंसी, बेस्ट बस फंसी; कोई हताहत नहीं, एमएमआरसीएल और बीएमसी जांच में जुटे

दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में आज सुबह एक बार फिर सड़क धंसने की घटना सामने आई, जिसमें बेस्ट की एक बस फंस गई। यह हादसा गिरगांव में बन रहे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के पास ठाकूरद्वार सिग्नल के करीब बाबासाहेब जयकर मार्ग पर हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:25 बजे बॅकबे डिपो से नेपियनसी रोड के जे. मेहता मार्ग की ओर जा रही बेस्ट बस क्रमांक 121 (MH01 DR-0915, अनुक्रमांक 35) अचानक धंसी हुई सड़क पर चढ़ गई, जिससे बस का पिछला बायां टायर गड्ढे में फंस गया और पूरी बस वहीं अटक गई. गौरतलब है कि यह स्थान गिरगांव मेट्रो स्टेशन के निर्माणाधीन परिसर के ठीक बाहर है.

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में शामिल हुए ग्लोबल एविएशन एक्सपर्ट्स

भारत के एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की अहमदाबाद विमान हादसे की जांच करने में मदद के लिए उच्च स्तरीय इंटरनेशनल एविएशन इन्वेस्टिगेटर्स और बोइंग के प्रतिनिधि अहमदाबाद पहुंच गए हैं. अहमदाबाद विमान हादसे में क्रू समेत 241 लोगों की मृत्यु हो गई थी.

कई सूत्रों के हवाले से बताया गया कि जांच प्रतिनिधिमंडल में यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी), फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) और ब्रिटेन की सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) के अधिकारी शामिल हैं.

इन्वेस्टिगेटर्स की जांच में भागीदारी ग्लोबल सिविल एविएशन नियमों, विशेष रूप से इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (आईसीएओ) के अनुसार है, जो विमान के निर्माता देश और हादसे से पीड़ित देशों के बीच सहयोग को अनिवार्य बनाता है.

हादसे के शिकार मृतकों में 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली, एक कनाडाई और 12 चालक दल के सदस्यों सहित 181 भारतीय नागरिक शामिल थे.

बेंगलुरु में रैपिडो ड्राइवर ने महिला यात्री को थप्पड़ मारा, देखिए वह वीडियो जो हो रहा वायरल

बेंगलुरु के जयनगर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक रैपिडो बाइक ड्राइवर (Rapido Driver Slaps Women In Bengaluru) एक महिला यात्री के साथ मारपीट करता दिख रहा है. मिली जानकारी के अनुसार महिला ने सवारी के बीच में उतरने के बाद लापरवाही से बाइक चलाने को लेकर ड्राइवर का विरोध किया था. लेकिन दोनों के बीच सही से बातचीत नहीं हो पाने के कारण बहस बढ़ गई. जहां एक तरफ महिला केवल अंग्रेजी बोलती थी वहीं दूसरी तरफ रैपिडो ड्राइवर को केवल कन्नड़ बोलना आता था. महिला ने कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट लौटाने से इनकार कर दिया जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई. इसके बाद वीडियो में ड्राइवर महिला को थप्पड़ मारते दिखा, जिससे वह जमीन पर गिर गई.

'यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान': PM मोदी को साइप्रस में मिला सर्वोच्‍च नागरिक सम्मान

PM Modi in Cyprus: 23 वर्षों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस के राष्ट्रपति, निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III से सम्मानित किया

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 200 पहुंची

मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. वहीं, राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को राज्य में कोरोना के चार प्रकरण सामने आए और इस तरह राज्य में इस साल कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है.

दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान हांगकांग लौटा

हॉन्‍गकॉन्‍ग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे तुरंत वापस लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या AI315 ने निर्धारित समय पर हॉन्‍गकॉन्‍ग से उड़ान भरी थी.

हनीमून मर्डर केस: सोनम आगे-आगे, राजा पीछे-पीछे, हत्या से कुछ घंटे पहले का VIDEO आया सामने

2 जून को सोनम के पति राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा के रियात अर्लियांग में वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई से बरामद किया गया था. पति की लाश मिलने के कुछ दिनों बाद सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

विजय रूपाणी का राजकोट में होगा अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी विदाई

पूर्व सीएम स्वर्गीय विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ ने कहा कि यह सिर्फ हमारे परिवार के लिए ही नहीं बल्कि अन्य 270 परिवारों के लिए भी दुख की घड़ी है. मैं इस घटना के दौरान पुलिस, आरोग्य स्टाफ, सिविल डिफेंस, फायर सर्विसेज और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बचाव प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं, जो सराहनीय हैं. मैं पीएम मोदी, सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य नेताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने न सिर्फ हमारे परिवार बल्कि अन्य सभी परिवारों का समर्थन किया और उनके साथ खड़े रहे. मेरे पिता ने अपने 50-55 साल के राजनीतिक जीवन के दौरान कई लोगों के जीवन को छुआ. आज वे सभी लोग हमारे साथ खड़े हैं. पंजाब से भी कई पार्टी कार्यकर्ता अपनी संवेदना व्यक्त करने यहां आ रहे हैं.

विधायक संजय कुमार सिंह यादव फिर चुने गए राजद की झारखंड इकाई के अध्यक्ष

विधायक संजय कुमार सिंह यादव को फिर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की झारखंड इकाई का अध्यक्ष चुन लिया गया। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की रविवार को जांच के बाद राजद की राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में यादव के नाम की घोषणा की गई.

पार्टी के बयान में कहा गया, ‘‘2025-28 के लिए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जून को शुरू हुई और 15 जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई. संजय कुमार सिंह यादव का नामांकन स्वीकार कर लिया गया क्योंकि उनके सभी 10 प्रस्तावक राज्य परिषद के सदस्य हैं.’’

आर्यन एविएशन की सभी उड़ानें निलंबित

केदारनाथ हेलीकॉप्‍टर हादसे के बाद प्रशासन ने बड़ा एक्‍शन लिया है. कल क्रैश हुआ हेलीकॉप्‍टर आर्यन एविएशन का था. इस हादसे के बाद आर्यन एविएशन की सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं.

भारत की ईरान से अपने छात्रों को निकालने की कोशिश, ईरान से मांगी इजाजत: सूत्र

ईरान में कई कश्मीरी छात्र चिकित्सा और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे हैं. इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष ने इन छात्रों के माता-पिता में दहशत और भय पैदा कर दिया है, जो अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

ईरान ने इज़रायली हमलों में 3 IRGC अधिकारियों की मौत की पुष्टि की

ईरानी सरकारी मीडिया ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के खुफिया प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काज़मी और उनके डिप्टी हसन मोहाकिक इजरायली हमले में मारे गए. टाइम्स ऑफ़ इज़राइल ने सरकारी मीडिया के हवाले से सोमवार को यह भी कहा कि तेहरान में हुए हमले में आईआरजीसी के तीसरे खुफिया अधिकारी मोहसेन बाघेरी की भी मौत हो गई.

ईरान इजरायल युद्ध : अबतक 224 ईरानियों की मौत

ईरान इजरायल युद्ध में अबतक 224 ईरानियों की मौत हो चुकी है. जिसमें 73 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. ये जानकारी ईरान विदेश मंत्रालय की और से दी गई है.

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिला

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिला गया है. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की मदद से पता चल सकेगा कि आखिरी पल में क्या ऐसा क्या हुए जिससे विमान क्रैश हो गया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com