विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

गुजरात में DRI ने जब्त किया 11.70 करोड़ रुपये का लाल चंदन, "Toiletries" में छुपाकर हो रही थी तस्करी

राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डीआरआई ने आईसीडी साबरमती में एक खेप से 14.63 मीट्रिक टन लाल चंदन बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11.70 करोड़ रुपये है.

गुजरात में DRI ने जब्त किया 11.70 करोड़ रुपये का लाल चंदन, "Toiletries" में छुपाकर हो रही थी तस्करी
स्कैनिंग डिवाइस से पता चला कि पूरा कंटेनर लकड़ी के लॉग से भरा हुआ था.
अहमदाबाद:

राजस्व खुफिया अधिकारियों ने निर्यात के लिए तैयार एक खेप से 11.70 करोड़ रुपये मूल्य का लाल चंदन जब्त किया है, जिसका वजन 14.63 मीट्रिक टन है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक ‘‘मिश्रित प्रसाधान'' घोषित की गयी निर्यात खेप में लाल चंदन छिपाकर रखा हुआ है, जिसकी देश से बाहर तस्करी की जानी थी. इसके बाद ऑपरेशन ‘रक्त चंदन' शुरू किया गया और संदिग्ध निर्यात खेप पर करीबी नजर रखी गयी.

राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डीआरआई ने आईसीडी साबरमती में एक खेप से 14.63 मीट्रिक टन लाल चंदन बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11.70 करोड़ रुपये है. इस खेप को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में निर्यात किया जाना था.''

संदिग्ध कंटेनर की जांच की गयी और डीआरआई द्वारा जांच में पता चला कि इसमें लाल रंग की लकड़ियां भरी हुई हैं, जो लाल चंदन दिखायी देती हैं. बयान के अनुसार, "जब एक स्कैनिंग डिवाइस का उपयोग करके कंटेनर को स्कैन किया गया, तो डीआरआई को लॉग के आकार में कुछ सामानों की उपस्थिति और मिश्रित टॉयलेटरीज़ की अनुपस्थिति का पता लगा. जिसके बाद पता चला कि पूरा कंटेनर लकड़ी के लॉग से भरा हुआ था. 

ये भी पढ़ें- रेप केस में अभिनेता विजय बाबू को मिली अग्रिम जमानत, एक जून को लौटेंगे भारत

बयान में कहा गया है, ‘‘रेंज वन अधिकारियों द्वारा लकड़ियों की प्रारंभिक जांच से पुष्टि हुई कि लकड़ियां लाल चंदन की हैं, जिनका निर्यात प्रतिबंधित है. अत: इन्हें आबकारी कानून, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है. सामान की घरेलू आवाजाही, उनके परिवहन और संबंधित निर्यातक के संबंध में जांच चल रही है.'' विदेश व्यापार नीति के अनुसार भारत से लाल चंदन का निर्यात प्रतिबंधित है.

VIDEO: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जांच करेगी SIT,6 संदिग्ध गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com