विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 05, 2023

जी-20 समिट से पहले दिल्ली को 400 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

400 नई बसों के साथ दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 800, जबकि कुल बसों की संख्या 7,135 हो गई है. ये सभी बसें लो फ्लोर एसी बसें हैं और इन्हें दिव्यांगजनों की सुविधा के अनुसार डिजाइन किया गया है.

Read Time: 3 mins
जी-20 समिट से पहले दिल्ली को 400 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
पर्यावरण के लिए भी इलेक्ट्रिक बसें काफी अहम

G-20 से पहले दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 400 नई इलेक्ट्रिक बसें उतर रही है. इन बसों के लिए 90 फ़ीसदी खर्च दिल्ली सरकार ने किया है. जिनमें सिर्फ 10 फ़ीसदी केंद्रीय FAME सब्सिडी की हिस्सेदारी है. ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र ने सिर्फ 417 करोड़ की सब्सिडी दी है, लेकिन इसमें दिल्ली की केजरीवाल सरकार का खर्च 3674 करोड़ है.

अत्याधुनिक व्यवस्था से लैस बसें

400 नई बसों के साथ दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 800, जबकि कुल बसों की संख्या 7,135 हो गई है. ये सभी बसें लो फ्लोर एसी बसें हैं और इन्हें दिव्यांगजनों की सुविधा के अनुसार डिजाइन किया गया है. ये बसे GPS, पैनिक बटन, सीसीटीवी और हूटर जैसी अत्याधुनिक व्यवस्था से लैस हैं. साथ ही इनकी खासियत है कि इनसे धुआं और आवाज़ भी नहीं निकलता. कुल 800 इलेक्ट्रिक बसों के साथ दिल्ली अब देश भर में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बन गई है.

2023 के अंत तक दिल्ली में 1900 इलेक्ट्रिक बसें होगी

पर्यावरण के मद्देनज़र भी दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक बसें काफी खास मानी जा रही है. इन 800 इलेक्ट्रिक बसों के कारण दिल्ली में हर साल पैदा होने वाले कार्बन डाई ऑक्साईड में 45 हज़ार टन की कमी होगी. 2023 के अंत तक दिल्ली में 1900 इलेक्ट्रिक बसें होगी. इसी के साथ दिल्ली दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बन जाएगा. साल 2025 तक दिल्ली में कुल 10,480 बसें होंगी, जिनमें से 8,280 बसें इलेक्ट्रिक होंगी.

इलेक्ट्रीफ़ाइड 8 डिपो दिल्ली में ऑप्रेशनल

इलेक्ट्रिक बसों के कारण 2025 से दिल्ली में हर साल पैदा होने वाले कार्बन डाई ऑक्साईड में 4 लाख 67 हज़ार टन की कमी आएगी.  दिल्ली की केजरीवाल सरकार 1500 करोड़ की लागत से सभी डिपो का इलेक्ट्रिफ़िकेशन कर रही है.  8 हज़ार से ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों के लिए कुल 70 डिपो को इलेक्ट्रीफाई किया जा रहा है. पूरी तरह से इलेक्ट्रीफ़ाइड 8 डिपो दिल्ली में पहले से ही ऑप्रेशनल हैं.

ये भी पढ़ें : G20 समिट : कौन-कौन से राष्‍ट्राध्‍यक्ष आ रहे दिल्‍ली, किसने कहा- ना और क्‍यों...?

ये भी पढ़ें : बजरी-कंक्रीट ढोई और चलाने लगीं फावड़ा, जब BJP विधायक खुद करने लगीं टूटी सड़क की मरम्मत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हरियाणा के सरकारी स्कूलों के चार लाख से अधिक फर्जी छात्रों के खिलाफ CBI ने प्राथमिकी दर्ज की
जी-20 समिट से पहले दिल्ली को 400 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
बंदूक छोड़कर बैट-बॉल से दोस्ती कर रहे हैं अफगानी खिलाड़ी, कैसे दुनिया का दिल जीत रहे हैं?
Next Article
बंदूक छोड़कर बैट-बॉल से दोस्ती कर रहे हैं अफगानी खिलाड़ी, कैसे दुनिया का दिल जीत रहे हैं?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;