प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
अगुस्ता वेस्टलैंड मामले में जल्द ही सीबीआई की जांच के दायरे में वे लोग आने वाले हैं जो एक राजनीतिक परिवार से जुड़े हुए हैं.
सीबीआई को जो दस्तावेज इटली से मिले हैं उसमें कुछ राजनीति से जुड़े हए लोगों के नाम हैं. इटली से सीबीआई को जो जानकारी मिली है उसे वह 166 सीआरपीसी के तहत सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी.
एक सीनियर अफसर ने एनडीटीवी को बताया कि "हम सब पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. उन लोगों से पूछताछ तो होगी ही जिनका जिक्र इटली के कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुआ था." सीबीआई के मुताबिक इटली में सुनवाई के दौरान एक हाथ से लिखा हुआ नोट प्रॉसीक्यूशन ने पेश किया था. उसमें 15 शब्द लिखे हुए थे. उनमें से कुछ भारत के रसूख वाले राजनेताओं से संबंधित थे.
सीबीआई अब इन सब पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि एक खाका तैयार किया जा सके. सीबीआई पता लगाएगी कि पैसा किस-किस तक पहुंचा.
जांच से जुड़े अफसरों का कहना है कि वे क्रिसतेन माइकल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द वे उससे पूछताछ कर पाएंगे. माइकल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पहले से जारी किया जा चुका है. एक अधिकारी ने बताया कि "माइकल से पूछताछ करने से यह भी साफ हो पाएगा कि कौन-कौन था जिसने डील में प्रभाव का इस्तेमाल किया था."
सीबीआई को जो दस्तावेज इटली से मिले हैं उसमें कुछ राजनीति से जुड़े हए लोगों के नाम हैं. इटली से सीबीआई को जो जानकारी मिली है उसे वह 166 सीआरपीसी के तहत सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी.
एक सीनियर अफसर ने एनडीटीवी को बताया कि "हम सब पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. उन लोगों से पूछताछ तो होगी ही जिनका जिक्र इटली के कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुआ था." सीबीआई के मुताबिक इटली में सुनवाई के दौरान एक हाथ से लिखा हुआ नोट प्रॉसीक्यूशन ने पेश किया था. उसमें 15 शब्द लिखे हुए थे. उनमें से कुछ भारत के रसूख वाले राजनेताओं से संबंधित थे.
सीबीआई अब इन सब पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि एक खाका तैयार किया जा सके. सीबीआई पता लगाएगी कि पैसा किस-किस तक पहुंचा.
जांच से जुड़े अफसरों का कहना है कि वे क्रिसतेन माइकल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द वे उससे पूछताछ कर पाएंगे. माइकल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पहले से जारी किया जा चुका है. एक अधिकारी ने बताया कि "माइकल से पूछताछ करने से यह भी साफ हो पाएगा कि कौन-कौन था जिसने डील में प्रभाव का इस्तेमाल किया था."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील, सीबीआई, राजनीतिक परिवार, मामले की जांच, इटली, दस्तावेज, Agusta Chopper Scam, CBI, Political Family, Italy, Documents