विज्ञापन

कैसे महेंद्र बना आगरा धर्मांतरण का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान? पत्नी से लेकर बहू भी थीं हिंदू

रहमान का गैंग सोशल मीडिया के जरिए खासकर हिंदू लड़कियों को टारगेट करता था. उनके धार्मिक विश्वासों को तोड़ने और मानसिक रूप से कमजोर करने के लिए बुतपरस्ती जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता था.

कैसे महेंद्र बना आगरा धर्मांतरण का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान? पत्नी से लेकर बहू भी थीं हिंदू
  • यूपी पुलिस और STF ने दिल्ली के मुस्तफाबाद से अवैध धर्मांतरण गैंग के सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी को गिरफ्तार किया
  • अब्दुल रहमान कुरैशी का असली नाम महेंद्र पाल जादौन था और वह फिरोजाबाद जिले के गांव रामगढ़ का रहने वाला था
  • पुलिस की जांच में पता चला कि यह गैंग सैकड़ों लोगों को जबरन या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवा चुका है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

यूपी पुलिस और एसटीएफ को अवैध धर्मांतरण मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. गैंग के सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी की तलाश कई समय से चल रही थी, इसी बीच आगरा पुलिस ने सरगना अब्दुल रहमान को दिल्ली के मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया है. उसके साथ करीब दर्जन भर आरोपियों भी पकड़े गए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये गैंग अब तक सैकड़ों लोगों का जबरन या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवा चुका है. साथ में ये भी पता चला है कि गैंग के तार देश के कई राज्यों में फैले हुए हैं. 

धर्मांतरण का मास्टरमाइंड अब्दुलाल रहमान खुद कन्वर्टेड मुस्लिम 

अब्दुल रहमान कुरैशी का असली नाम महेंद्र पाल जादौन था और वो फिरोजाबाद जिले के थाना रजावली इलाके के गांव रामगढ़ का रहने वाला है. साल 1990 के आसपास उसने पहले ईसाई धर्म अपनाया, फिर कुछ साल बाद इस्लाम कबूल कर लिया और इसके बाद धर्मांतरण के गोरखधंधे में लग गया. पुलिस के मुताबिक रहमान खुद को रहमान चाचा कहकर बुलवाता था. उसका एक यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट भी है, जिसके जरिए वो इस्लाम को कट्टर तरीके से फैलाने और हिंदू धर्म के खिलाफ जहर फैलाने का काम करता था.

हिंदू लड़कियों को करता था टारगेट

रहमान का गैंग सोशल मीडिया के जरिए खासकर हिंदू लड़कियों को टारगेट करता था. उनके धार्मिक विश्वासों को तोड़ने और मानसिक रूप से कमजोर करने के लिए बुतपरस्ती जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता था. साथ ही धर्मांतरण के लिए अपने साथियों को बाकायदा ट्रेनिंग देता था.

अब्दुल रहमान की पत्नी भी थी हिंदू

जानकारी के मुताबिक अब्दुल रहमान की पत्नी और दोनों बेटों की पत्नियां भी पहले हिंदू थीं, लेकिन बाद में सभी ने इस्लाम कबूल कर लिया. महेंद्र पाल के पिता प्रेमपाल के तीन बेटे थे. बड़े बेटे ने मुस्लिम लड़की से शादी कल ली. दूसरे बेटे की हत्या हो गई थी.

पीड़ित लड़की ने दिया बयान

इसी बीच एक पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे गलत तरीके से फंसाया गया था. वह हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है और फेसबुक पर उसकी जुनैद नाम के शख्स से दोस्ती हुई थी. वह ही उसे अब्दुल रहमान के घर लेकर गया, जहां उसका ब्रेन वॉश किया गया और फिर घर में ही बंधक की तरह रखा गया. 

बता दें कि देश के 6 राज्यों से पिछले कुछ दिनों में धर्मातरंण के ठेकेदारों को पकड़ा गया है. कोई फकीर का चोला ओढ़कर हिंदू लड़कियों के दिल में जहर भर रहा था तो कोई खुद महेंद्र पाल से अब्दुल रहमान बनकर सनातन विरोधी मिशन चला रहा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com