विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2022

'कोई फैसला लेने से पहले हमारा पक्ष भी सुन लें', अग्निपथ पर सुप्रीम कोर्ट से बोली केंद्र सरकार

सशस्त्र बलों में केंद्र की अल्पकालिक भर्ती योजना 'अग्निपथ' को चुनौती देते हुए अब तक सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं. हालाँकि, कैविएट में विशेष रूप से किसी भी दलील का उल्लेख नहीं किया गया है.

'कोई फैसला लेने से पहले हमारा पक्ष भी सुन लें', अग्निपथ पर सुप्रीम कोर्ट से बोली केंद्र सरकार
'अग्निपथ' को चुनौती देते हुए अब तक सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं.
नई दिल्ली:

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर देशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल याचिकाओं के बीच केंद्र सरकार भी अदालत पहुंची है. सरकार ने अपनी कैवियट याचिका दाखिल कर कोर्ट से आग्रह किया है कि मामले में उसका पक्ष सुने बिना कोई आदेश जारी ना किया जाए.

सशस्त्र बलों में केंद्र की अल्पकालिक भर्ती योजना 'अग्निपथ' को चुनौती देते हुए अब तक सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं. हालाँकि, कैविएट में विशेष रूप से किसी भी दलील का उल्लेख नहीं किया गया है.

"अग्निवीरों को हरियाणा सरकार में नौकरी की गारंटी", मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ऐलान

अधिवक्ता हर्ष अजय सिंह ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर केंद्र सरकार को "अग्निपथ" भर्ती योजना पर पुनर्विचार करने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की है. उनसे पहले एडवोकेट विशाल तिवारी और मनोहर लाल शर्मा ने भी कोर्ट में याचिका दायर की हैं.

इस बीच याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की है.  उनकी मांग पर जस्टिस रविकुमार ने कहा कि सर्कुलर के मुताबिक मामले को CJI के सामने रखा जाएगा.  वही सुनवाई की तारीख तय करेंगे. उन्होंने य़ाचिकाकर्ता से कहा कि आप रजिस्ट्रार के पास जाएं.

अग्निपथ विवाद के मद्देनजर तीनों सेना प्रमुखों की आज PM मोदी से मुलाकात : 10 अहम बातें

मनोहर लाल शर्मा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए वर्षों पुरानी चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया है, जो संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत है और इसके लिये संसद की मंजूरी भी नहीं ली गई है. शर्मा ने दायर याचिका में देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का हवाला देते हुए कोर्ट से सबंधित अधिसूचना को अवैध और असंवैधानिक बताते हुए रद्द करने का अनुरोध किया है.

वीडियो : 'अग्निवीर' की 6 कैटगरी के लिए निकला नोटिफिकेशन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com