विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2022

विश्वास मत हासिल करने के बाद शिंदे पहुंचे ठाणे, मुंबई में बाल ठाकरे के स्मारक पर जाकर दी श्रद्धांजलि

शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, 'यह सरकार बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से 99 के मुकाबले 164 के प्रचंड बहुमत से विश्वास मत साबित कर सत्ता में आयी है. मेरी सरकार आम आदमी की सरकार है.'

शपथ के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को पहली बार ठाणे पहुंचे.

मुंबई:

महाराष्ट्र की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को पहली बार ठाणे पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया. बारिश के बावजूद लोग वहां डटे रहे और सीएम एकनाथ शिंदे की एक झलक पाने को बेताब दिखे. मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. 

इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक पहुंचे और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. सीएम के साथ उनके गुट में शामिल होने वाले शिवसेना के अन्य विधायक भी थे.

शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, 'यह सरकार बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से 99 के मुकाबले 164 के प्रचंड बहुमत से विश्वास मत साबित कर सत्ता में आयी है. मेरी सरकार आम आदमी की सरकार है.'

महाराष्ट्र विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों की संख्या 99 है, जबकि भाजपा, शिंदे गुट और निर्दलीय विधायकों की तादाद 164 से ज्यादा है.

इससे पहले, शिंदे ने दक्षिण मुंबई में हुतात्मा चौक स्मारक पर जाकर संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वह चैत्यभूमि भी गए. शिवाजी पार्क से शिंदे एक विशेष बस से ठाणे शहर में अपने आवास पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com