महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है. इस बीच शिव सेना (Shiv Sena) के उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray Camp) को लगातार दूसरे दिन पूर्व पार्षदों ने झटका दिया है. अब नवी मुंबई के 32 पूर्व पार्षदों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को समर्थन देने का ऐलान किया है. बीएमसी चुनावों से पहले नवी मुंबई के 32 पूर्व पार्षदों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर जाकर मुलाकात की और उन्हें समर्थन करने का ऐलान किया. शिव सेना के उपनेता विजय नाहटा और पूर्व पार्षद सुरेश कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.
इससे एक दिन पहले ठाणे नगर निगम में पार्टी के 67 पूर्व पार्षदों में से 66 ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के प्रति समर्थन जताया था. उल्लेखनीय है कि 131 सदस्यीय ठाणे नगर निगम का कार्यकाल कुछ समय पूर्व समाप्त हो गया था और अब चुनाव होने वाले हैं. इस नगर निगम को शिवसेना का गढ़ माना जाता है.
इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार को दिल्ली यात्रा पर जाएंगे. पिछले महीने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह राष्ट्रीय राजधानी की उनकी पहली यात्रा है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. शिंदे के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, वह दिल्ली के लिए शुक्रवार शाम को सरकारी चार्टर्ड विमान से उड़ान भरेंगे. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में उनके कार्यक्रम का खुलासा नहीं किया गया है.
वह शनिवार शाम को पुणे के लिए रवाना होंगे और रविवार की सुबह ‘अषाड़ी एकादशी' महा पूजा में शामिल होने के लिए पंढरपुर जाएंगे. सोलापुर जिले के पंढरपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी का प्रसिद्ध मंदिर है.
शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के एक धड़े की बगावत की वजह से तीन दलों के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार गिर गई थी.
वीडियो : हॉट टॉपिक: महाराष्ट्र में क्या होगा नए मंत्रिमंडल का फॉर्मूला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं