अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में श्रीरामलला का विराजमान हो चुका है. 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद सोमवार 22 जनवरी को पूरे विधि-विधान के साथ श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Shri Ram Lalla Pran Pratishtha) हो गई. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर हाथ में चांदी का छत्र और लाल अंगवस्त्र लेकर मंदिर पहुंचे. फिर कमल के फूल से पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम ने पूरे विधि-विधान के साथ रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की. इसके बाद शाम को श्रीराम के स्वागत में दीये जलाए गए. दिवाली मनाई गई. अयोध्या के राम की पैड़ी (Diyas Light Up in Ayodhya Saryu Ghat) पर एक लाख से ज्यादा दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. राम की पैड़ी सरयू नदी में घाटों की एक सीरीज है. 23 जनवरी से आम भक्त मंदिर में जाकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो भी चलाया जा रहा है. कई लोगों ने अयोध्या के प्रसिद्ध सरयू घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया. राम मंदिर में श्रीराम लला की भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद देशभर के मंदिरों में शाम को राम ज्योति जलाई गई. पीएम मोदी ने भी अयोध्या से दिल्ली लौटकर अपने आवास पर रामज्योति जलाई.
#WATCH | Saryu ghat illuminated with hundreds of diyas after Ayodhya Ram temple 'Pran Pratishtha' pic.twitter.com/caYQx815MF
— ANI (@ANI) January 22, 2024
#WATCH | Tamil Nadu: Visuals of 'Deepotsav' celebrations in Chennai to mark the Ayodhya Ram Temple 'Pran Pratishtha' ceremony. pic.twitter.com/KdPuHPhES0
— ANI (@ANI) January 22, 2024
उत्तराखंड के हरिद्वार में भी 'हर की पौड़ी' पर 'आरती' की गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पूरे शहर में भव्य जश्न मनाया गया. जगह-जगह 'भंडारे' आयोजित किए गए. लड्डू बांटे गए. आतिशबाजी और रोशनी की गई.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami along with his family in Dehradun celebrates the 'Pran Pratishtha' of Ram Lalla in Ayodhya by lighting lamps pic.twitter.com/0eSmmSgAfu
— ANI (@ANI) January 22, 2024
राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विदेशों में भी रामभक्तों का उल्लास देखा गया. कई देशों में रामभक्तों ने मार्च निकाला और कार रैली करके जय श्री राम के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें:-
"राम विवाद नहीं, राम समाधान हैं..." : पढ़ें, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर PM मोदी की Full Speech
"कुछ कमी रही होगी, जो सदियों तक न बना मंदिर" : PM मोदी ने रामलला से मांगी माफी, भाषण की खास बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं