विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2020

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले- मुझे समझ नहीं आता कि राहुल के बाद अब कमलनाथ भी बोल रहे हैं पाक PM की भाषा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह कमलनाथ भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान बोल रहे हैं.

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले- मुझे समझ नहीं आता कि राहुल के बाद अब कमलनाथ भी बोल रहे हैं पाक PM की भाषा
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय- फाइल फोटो
रायपुर:

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह कमलनाथ भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान बोल रहे हैं. विजयवर्गीय निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर में पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुलासा करने से जुड़े कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर एक सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आता कि अब तक राहुलजी इमरान (खान) भाई की भाषा बोल रहे थे और अब कमलनाथजी भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भाषा बोल रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.''

चार बच्चों का बाप करना चाहता था दूसरी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गया जेल

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमारे जांबाज सैनिकों के शौर्य पर सवाल उठाना ठीक बात नहीं. मैं कमलनाथजी के बयान की निंदा करता हूं.'' कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देश की जनता को दें. कमलनाथ ने कहा कि अपनी सरकार की असफलताओं को छिपाने एवं राजनीतिक फायदे के लिए मोदी सरकार राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाती है, लेकिन देश की जनता अब सब समझ गई है और इससे अब गुमराह नहीं होने वाली.

अनुच्छेद 370 हटाने की आलोचना करने वालीं ब्रिटिश सांसद को वापस भेजने पर सरकार का बयान- उन्हें पूरे सम्मान के साथ भेजा था वापस

कमलनाथ मध्यप्रदेश में अपने गृह नगर छिंदवाड़ा के पास उमरहर गांव में 30 लाख रुपये की लागत से बनी गौशाला का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कमलनाथ ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘याद है आपको जब (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी की सरकार थी, तब 90,000 पाकिस्तानी जवानों ने सरेंडर (आत्मसमर्पण) किया था. ये उसकी बात नहीं करेंगे.'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘(मोदी) कहते हैं हमने सर्जिकल स्ट्राइक की. कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की? देश को कुछ तो बताइये.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com