विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2021

पंजाब के बाद राजस्थान कांग्रेस में सुलह की कवायद तेज, आज अहम बैठक, कैबिनट विस्तार की अटकलें

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच टकराव चल रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज सभी विधायकों की बैठक बुलाई है.

पंजाब के बाद राजस्थान कांग्रेस में सुलह की कवायद तेज, आज अहम बैठक, कैबिनट विस्तार की अटकलें
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई विधायकों की बैठक (फाइल फोटो)
जयपुर/नई दिल्ली:

पंजाब के बाद अब कांग्रेस ने राजस्थान में अपने दो धड़ों के बीच सुलह की कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. चर्चा जोरों पर है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत खेमे में दूरी को पाटने के लिए अगले हफ्ते राज्य में कैबिनेट का विस्तार संभव है. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चली आ रही जंग अब समाप्त होती नजर आ रही है. 

बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच टकराव चल रहा है. 

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन शनिवार को राजस्थान पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. वेणुगोपाल ने इसे आधिकारिक दौरा करार दिया है.

सचिन पायलट ने 18 विधायकों के साथ पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस हफ्ते की शुरुआत में, पायलट ने संकेत दिए थे कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कांग्रेस जल्द ही उचित कदम उठाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: