बलिया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी के बलिया में बड़ी सभा के कुछ ही घंटों बाद यहां एक सार्वजनिक सभा में राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रतीकात्मक तौर पर अभिषेक किया गया। अखिलेश एक मंच पर बैठे और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें चमकीले रंग की पगड़ी पहनाई। प्रतीक के रूप में इसे 42 वर्षीय अखिलेश को मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के लिए शाबासी और आगे की कठिन चुनावी जंग की चुनौती के लिए तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
राज्य में अगले वर्ष होना है चुनाव
राज्य में चुनाव को महज 10 माह ही शेष हैं, ऐसे में यूपी के कम विकसित बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाई प्रोफाइल दौरे ने इस कस्बे को चर्चाओं का केंद्रबिंदु बना दिया है। रविवार को मोदी ने बिजली-पेयजल की कमी और गरीबी से ग्रसित बलिया में गरीब वर्ग के लिए फ्री गैस सिलेंडर योजना लांच की। अखिलेश यादव ने कहा कि वे इन फ्री सिलेंडर को भराने के लिए धन उपलब्ध कराएंगे।
हम समाजवादी पेंशन देंगे
करीब 10 हजार लोगों की मौजूदगी और तालियों के गड़गड़ाहट के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री भी यहां आए थे। हमारे गरीब भाइयों को सिलेंडर मिलेगा। मैं सहमत हूं लेकिन इन सिलेंडर को भरवाने के लिए हम समाजवादी पेंशन देंगे।' स्पोर्टस कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी और पावर स्टेशन की अपनी योजनाओं को लांच करते हुए
लोग फैसला कर सकते हैं किस सरकार का काम बेहतर
सीएम ने कहा, लोग हमसे पूछ सकते हैं पिछले चार साल में हमने क्या किया है ? यह सब पूछने का यह अच्छा समय है क्योंकि केंद्र में बीजेपी की भी सरकार है। लोग फैसला कर सकते हैं कि किस सरकार का प्रदर्शन बेहतर है। ' गौरतलब है कि बलिया उस पूर्वी यूपी में है जहां से राज्य विधानसभा की करीब एक चौथाई सीटें है। वर्ष 2014 के आम चुनाव में पूर्वी उत्तरप्रदेश से अच्छे प्रदर्शन को ही बीजेपी की रिकॉर्ड जीत का बड़ा कारण माना गया था। अगले वर्ष होने वालों चुनावों में बीजेपी को सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और पूर्व सीएम मायावती की बीएसपी से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। अखिलेश की बैठक में भाग लेने वालों में सुमन यादव भी शामिल थीं। सुमन ने रविवार के पीएम के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, 'अखिलेश हों या मोदी अंक, हम ज्यादा काम और कम बातें चाहते हैं।'
राज्य में अगले वर्ष होना है चुनाव
राज्य में चुनाव को महज 10 माह ही शेष हैं, ऐसे में यूपी के कम विकसित बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाई प्रोफाइल दौरे ने इस कस्बे को चर्चाओं का केंद्रबिंदु बना दिया है। रविवार को मोदी ने बिजली-पेयजल की कमी और गरीबी से ग्रसित बलिया में गरीब वर्ग के लिए फ्री गैस सिलेंडर योजना लांच की। अखिलेश यादव ने कहा कि वे इन फ्री सिलेंडर को भराने के लिए धन उपलब्ध कराएंगे।
हम समाजवादी पेंशन देंगे
करीब 10 हजार लोगों की मौजूदगी और तालियों के गड़गड़ाहट के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री भी यहां आए थे। हमारे गरीब भाइयों को सिलेंडर मिलेगा। मैं सहमत हूं लेकिन इन सिलेंडर को भरवाने के लिए हम समाजवादी पेंशन देंगे।' स्पोर्टस कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी और पावर स्टेशन की अपनी योजनाओं को लांच करते हुए
लोग फैसला कर सकते हैं किस सरकार का काम बेहतर
सीएम ने कहा, लोग हमसे पूछ सकते हैं पिछले चार साल में हमने क्या किया है ? यह सब पूछने का यह अच्छा समय है क्योंकि केंद्र में बीजेपी की भी सरकार है। लोग फैसला कर सकते हैं कि किस सरकार का प्रदर्शन बेहतर है। ' गौरतलब है कि बलिया उस पूर्वी यूपी में है जहां से राज्य विधानसभा की करीब एक चौथाई सीटें है। वर्ष 2014 के आम चुनाव में पूर्वी उत्तरप्रदेश से अच्छे प्रदर्शन को ही बीजेपी की रिकॉर्ड जीत का बड़ा कारण माना गया था। अगले वर्ष होने वालों चुनावों में बीजेपी को सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और पूर्व सीएम मायावती की बीएसपी से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। अखिलेश की बैठक में भाग लेने वालों में सुमन यादव भी शामिल थीं। सुमन ने रविवार के पीएम के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, 'अखिलेश हों या मोदी अंक, हम ज्यादा काम और कम बातें चाहते हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तरप्रदेश, बलिया, पीएम नरेंद्र मोदी, दौरा, अखिलेश यादव, फ्री सिलेंडर, चुनाव, UP, Ballia, PM Narendra Modi, Tour, Akhilesh Yadav, Free Gas Cylinder, Elcction