प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन समाप्त होने के बाद बधाई के संदेश उमड़ पड़े, और कई लोगों ने मोदी के साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया. पीएमओ ने प्रधानमंत्री के यूएनजीए में भाषण बाद उनके चारों तरफ घेरे हुए अधिकारियों और चाहने वालों के एक फोटो के साथ ट्वीट किया, 'संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण बाद बधाई संदेश उमड़ पड़े और उसी तरह सेल्फी के अनुरोध भी. जिन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र में भाषण सुना, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अपनी शुभकामनाएं उन्हें दी.'
संयुक्त राष्ट्र की 74वीं आम सभा, दुनिया में बढ़ते टकराव पर कितना ध्यान?
Congratulatory messages pour in after the @UN General Assembly speech and so do the selfie requests.
— PMO India (@PMOIndia) September 27, 2019
Those who were able to witness PM @narendramodi's speech at the UN personally convey their good wishes to him. pic.twitter.com/UXiSMFh4hp
बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को 'युद्ध' का संदेश नहीं, बल्कि शांति का संदेश 'बुद्ध' दिया है. इसलिए जब हम आतंकवाद के विरुद्ध दुनिया को आगाह करते हैं तो हमारी आवाज में न केवल गंभीरता होती है, बल्कि आक्रोश भी होता है. प्रधानमंत्री ने आक्रोश का संदर्भ अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान समर्थित तत्वों द्वारा भारत में आतंकवादी घटनाओं को लेकर दिया. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 'आतंकवाद के मुद्दे पर विभाजित दुनिया' उन सिद्धांतों को नुकसान पहुंचाती है, जिसपर संयुक्त राष्ट्र का निर्माण हुआ था. उन्होंने विश्व को मानवता के लिए आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया.
UNGA में बोले PM मोदी, हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी और आक्रोश भी
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिया है..शांति का संदेश. इसलिए जब हम आतंकवाद के विरुद्ध अपनी आवाज उठाते हैं तो उसमें गंभीरता होती है और आक्रोश भी होता है.'
Video: प्रधानमंत्री मोदी ने UNGA में कहा, 'हमारा मंत्र है जन भागीदारी से जन कल्याण'