विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2019

पीएम मोदी के भाषण के बाद बधाई देने और सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन, PMO ने ट्वीट की फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन समाप्त होने के बाद बधाई के संदेश उमड़ पड़े, और कई लोगों ने मोदी के साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया.

पीएम मोदी के भाषण के बाद बधाई देने और सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन, PMO ने ट्वीट की फोटो
PMO ने शेयर की फोटो
न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन समाप्त होने के बाद बधाई के संदेश उमड़ पड़े, और कई लोगों ने मोदी के साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया. पीएमओ ने प्रधानमंत्री के यूएनजीए में भाषण बाद उनके चारों तरफ घेरे हुए अधिकारियों और चाहने वालों के एक फोटो के साथ ट्वीट किया, 'संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण बाद बधाई संदेश उमड़ पड़े और उसी तरह सेल्फी के अनुरोध भी. जिन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र में भाषण सुना, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अपनी शुभकामनाएं उन्हें दी.'

संयुक्त राष्ट्र की 74वीं आम सभा, दुनिया में बढ़ते टकराव पर कितना ध्यान?

बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को 'युद्ध' का संदेश नहीं, बल्कि शांति का संदेश 'बुद्ध' दिया है. इसलिए जब हम आतंकवाद के विरुद्ध दुनिया को आगाह करते हैं तो हमारी आवाज में न केवल गंभीरता होती है, बल्कि आक्रोश भी होता है. प्रधानमंत्री ने आक्रोश का संदर्भ अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान समर्थित तत्वों द्वारा भारत में आतंकवादी घटनाओं को लेकर दिया. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 'आतंकवाद के मुद्दे पर विभाजित दुनिया' उन सिद्धांतों को नुकसान पहुंचाती है, जिसपर संयुक्त राष्ट्र का निर्माण हुआ था. उन्होंने विश्व को मानवता के लिए आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया.

UNGA में बोले PM मोदी, हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी और आक्रोश भी

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिया है..शांति का संदेश. इसलिए जब हम आतंकवाद के विरुद्ध अपनी आवाज उठाते हैं तो उसमें गंभीरता होती है और आक्रोश भी होता है.' 

Video: प्रधानमंत्री मोदी ने UNGA में कहा, 'हमारा मंत्र है जन भागीदारी से जन कल्याण'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com