विज्ञापन

अब या तो मैं रहूंगा या आप... जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी का ऑडियो वायरल

चंडीगढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग में गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह पैरी की मौत से पहले उसका जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ एक ऑडियो वायरल हो रहा है.

अब या तो मैं रहूंगा या आप... जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी का ऑडियो वायरल
  • चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में हाल ही में गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह पैरी की दनादन फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी
  • गोल्डी बराड़ के करीबी बताए गए पैरी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आरजू और हरी बॉक्सर ने ली
  • अब लॉरेंस और पैरी का एक कथित ऑडियो वायरल है जिसमें लॉरेंस पैरी से कहता है कि अब या तो वह रहेगा या आप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

चंडीगढ़ में हाल ही में इंदरप्रीत सिंह पैरी की ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी. पुलिस इसे गैंगवॉर में किया गया मर्डर बता रही है. पैरी को गोल्डी बराड़ का करीबी बताया जा रहा है. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई और हरी बॉक्सर ने ली थी. अब लॉरेंस और पैरी का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें लॉरेंस कहता सुनाई दे रहा है कि आप लोगों ने मेरा बहुत अपोजिशन कर लिया. अब या तो मैं रहूंगा या आप लोग. 

लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है और उसके गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह पैरी के साथ फोन पर हुई इस कथित बातचीत के ऑडियो की फिलहाल पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है. बातचीत की शुरुआत में बिश्नोई पैरी से पूछता है कि उसने शादी कर ली क्या. इस पर पैरी जवाब में कहता है कि 13 नवंबर को उसकी शादी हुई है. पैरी यह भी बताता है कि वो लॉरेंस के घर अबोहर गया था. उसके परिवार के सदस्य नहीं मिले. पैरी लॉरेंस बिश्नोई का हालचाल भी पूछता है.

बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में पांच गोलियां बरसाकर गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी को मौत के घाट उतार दिया गया था. बताया जाता है कि इंद्रप्रीत पैरी कॉलेज के दिनों से ही लॉरेंस के साथ जुड़ा हुआ था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पैरी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए उसे दुबई में मारे गए अपने साथी सिद्धेश्वर उर्फ सीपा (सिप्पी) का बदला बताया था. 

पैरी पर पंजाब और चंडीगढ़ में कुल 12 मामले दर्ज थे. इनमें रंगदारी, हथियारों की सप्लाई, जान से मारने की धमकी, हत्या और हत्या की साजिश शामिल थे. पैरी SOPU का पूर्व नेता भी था. पैरी के पिता सतिंदर पाल पंजाब पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं. पैरी का बड़ा भाई भी पंजाब पुलिस में ASI है. लगभग सवा महीने पहले ही 19 अक्टूबर को पैरी की शादी अंबाला में हुई थी, जिसमें राजनीतिक और उद्योग जगत के कई नामी लोग शामिल हुए थे.

पैरी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसे कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का बताया गया. इसमें गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा आरोप लगाया था. ऑडियो में कथित दौर पर गोल्डी बराड़ ने दावा किया कि पैरी की मां ने लॉरेंस बिश्नोई को अपने हाथ की रोटियां खिलाई थीं. जब लॉरेंस का कोई फोन नहीं उठाता था, कोई घर में नहीं रखता था, तब उसने पैरी के घर में रातें काटी थीं.

गोल्डी का कहना था कि पैरी की मां उसे अपने बेटे का दोस्त समझती थी, घर बुलाकर खिलाती-पिलाती थी और अब उसी मां के इकलौते बेटे को लॉरेंस ने मरवा दिया. अब लॉरेंस और पैरी का कथित ऑडियो सामने आने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com