विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2018

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद हो सकती है नए राज्यपाल की नियुक्ति

एनएन वोहरा को जून 2008 में राज्यपाल नियुक्त किया गया था और साल 2013 में फिर से कार्यभार सौंपा गया

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद हो सकती है नए राज्यपाल की नियुक्ति
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद केंद्र नया राज्यपाल नियुक्त कर सकता है. अमरनाथ यात्रा 28 जून को शुरू होगी और दो महीने तक चलेगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एनएन वोहरा को उनके व्यापक अनुभव को देखते हुए वार्षिक तीर्थयात्रा का प्रभार देना चाहेगी. वोहरा को जून 2008 में राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्हें 2013 में फिर से राज्यपाल का कार्यभार सौंपा गया था. वह उन चुनिंदा राज्यपालों में से एक है जिन्हें संप्रग सरकार ने नियुक्त किया था और जो भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार में भी अपने पद पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन करीब तय, वोहरा ने राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेजी

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हम यात्रा समाप्त होने के बाद नए राज्यपाल पर विचार कर सकते हैं.’’अमरनाथ यात्रा का आयोजन करना अत्यधिक सुरक्षा वाला काम है और घाटी में बिगड़ती स्थिति ने इस साल खतरे का अंदेशा बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर 40 साल में आठवीं बार होगा राज्यपाल शासन से रूबरू!

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए हाल ही में घाटी का दौरा किया था. भाजपा ने आज जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन से अलग होने की घोषणा करके राज्य में राज्यपाल शासन की स्थिति पैदा कर दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com