अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी में जुटी है. विशेष विमानों के जरिये अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को देश वापस लाया जा रहा है. काबुल से निकाले गए भारतीय को लेकर रवाना हुई तीन उड़ानें आज दिल्ली पहुंचीं. अलग-अलग विमानों के जरिये काबुल से भारतीय को निकाला गया. ये विमान पहले दुशांबे और दोहा पहुंचे और उसके बाद दिल्ली पहुंचे.
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर काबुल से 3 फ्लाइट आई हैं. ये फ्लाइट दोहा, ताजिकिस्तान होते हुए भारत आई हैं. एक फ्लाइट विस्तारा की, दूसरी एयर इंडिया की और तीसरी इंडिगो की है. सभी फ्लाइट सुबह 4:30 से 6 बजे के बीच आई हैं इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिये 250 भारतीय आए हैं.
जानकारी मुताबिक, काबुल से भारत आए सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद ही एय़रपोर्ट से सभी बाहर आ सकेंगे.
वहीं, भारतीय वायुसेना की तीसरी विशेष उड़ान काबुल से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है और रास्ते में हैं. इसमें 107 भारतीय समेत 168 यात्री सवार हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने काबुल से निकाले गए भारतीयों के बारे में जानकारी देते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए. उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट की है, जिसमें काबुल से निकाले गए लोग 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं.
Evacuation continues!
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) August 22, 2021
IAF special repatriation flight with 168 passengers onboard, including 107 Indian nationals, is on its way to Delhi from Kabul. pic.twitter.com/ysACxClVdX
एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने बताया कि लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा. वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा कि भारतीय को निकालने के लिए और उड़ानें संचालित की जाएंगी.
Bringing Indians home from Afghanistan!
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) August 21, 2021
AI 1956 carrying 87 Indians departs from Tajikistan for New Delhi. Two Nepalese nationals also evacuated.
Assisted and supported by our Embassy @IndEmbDushanbe.
More evacuation flights to follow. pic.twitter.com/YMCuJQ7595
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अफगानिस्तान के काबुल से विशेष विमान से निकाले गए भारतीयों ने फ्लाइट में 'भारत माता की जय' नारे लगाए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट में कहा कि "सुरक्षित निकाले जाने से खुश लोग अपने घर की यात्रा पर रवाना". यह फ्लाइट 87 भारतीयों और 2 नेपाली नागरिकों को लेकर ताजिकिस्तान होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुई.
#WATCH | Evacuated Indians from Kabul, Afghanistan in a flight chant 'Bharat Mata Ki Jai' on board
— ANI (@ANI) August 21, 2021
"Jubilant evacuees on their journey home,"tweets MEA Spox
Flight carrying 87 Indians & 2 Nepalese nationals departed for Delhi from Tajikistan after they were evacuated from Kabul pic.twitter.com/C3odcCau5D
एक अनुमान के मुताबिक, अफगानिस्तान में करीब 400 भारतीय फंसे हो सकते हैं और भारत उन्हें वहां से निकालने के तरीके देख रहा है, जिनमें अमेरिका और अन्य मित्र राष्ट्रों के साथ समन्वय शामिल है.
वीडियो: काबुल में फंसे हैं कई भारतीय लोग, परिजन चिंतित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं