विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2023

Aero India 2023: अब जेट सूट पहनिए और हवा में उड़िए, जानें कितनी रहेगी रफ्तार

एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किया था. इसमें लगभग 100 देशों की लगभग 700 रक्षा कंपनियां और प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.

ये जेट सूट 80 किलोग्राम वजन वाले पायलट को लेकर उड़ सकता है.

बेंगलुरु:

बेंगलुरु के बाहर येलहंका वायु सेना स्टेशन परिसर में 'एयरो इंडिया' शो चल रहा है. इस शो में एक ऐसे जेट सूट को प्रदर्शित किया गया है, जो कि इंसान को लेकर हवा में उड़ सकता है. दरअसल इसे पहनकर इंसान जेट बन जाता है और हवा में उड़ सकता है. 50 से 60 किलोमीटर रफ्तार से यह सूट सात से नौ मिनट तक 10 किलोमीटर तक दूर हवा में उड़ सकता है. यह पूरी तरह से देश में बना हुआ है. फिलहाल इसका प्रोटोटाइप बना है और टेस्टिंग और पायलट का ट्रेनिंग का काम जारी है. आइए जानते हैं इस जेट सूट की खासियत के बारे में-

जेट सूट की खासियत -

  • रबोजेट इंजन से चलने वाले इस सूट को पहनकर सैनिक हवा में उड़ सकेंगे.
  • इसमें सात इंजन लगाए गए हैं. वहीं सुरक्षा की वजह से इसमें डीजल का इस्तेमाल किया गया है .
  • जेट सूट का वजन 40 किलोग्राम है. यह बहुत कॉमपैक्ट और हल्का भी है.
  • यह 80 किलोग्राम वजन वाले पायलट को लेकर उड़ सकता है.
  • इसका इस्तेमाल सेना, मेडिकल इमरजेंसी और सिविल के लिए भी हो सकता है.
  • इतना ही नहीं इस जूट को पहनकर लैंड माइंस को क्रॉस भी कर सकते हैं.
  • यहां तक की इसमें 15 किलो तक के हथियार भी लेकर जा सकते हैं.

ऐसे सूट फ्रांस और इंगलैंड में बना है. लेकिन देश में यह पहला ऐसा सूट है. कुछ महीने में यह सूट लांच कर दिया जाएगा. बता दें कि एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किया था. इसमें लगभग 100 देशों की लगभग 700 रक्षा कंपनियां और प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com