
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने Q4,FY25 के शानदार नतीजे जारी किए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है.
सालाना आधार पर AEL का मुनाफा 7.5 गुना उछाल के साथ 449 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये हो गया है. अदाणी एंटरप्राइजेज के EBIDTA में 19% की शानदार ग्रोथ दिखी है, ये 3,646 करोड़ से बढ़कर 4,346 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि कंपनी की कुल आय में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई है. मार्च तिमाही में कंपनी को 27,602 करोड़ रुपये की आय हुई, पिछले साल चौथी तिमाही में 29,630 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
अदाणी एंटरप्राइजेज Q4 नतीजे (Cons, YoY)
- मुनाफा 7.5 गुना बढ़ा, 449 करोड़ से बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये
- कुल आय 7% घटी, 29,630 करोड़ से घटकर 27,602 करोड़ रुपये
- EBITDA 19% बढ़ा, 3,646 करोड़ से बढ़कर 4,346 करोड़ रुपये
- अदाणी विल्मर में 13.5% हिस्सेदारी की बिक्री से 3,946 करोड़ रुपये का वन टाइम गेन
- बोर्ड ने 1.30 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
- बोर्ड ने 15,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दी
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार को 1% की गिरावट के साथ 2,297 रुपये पर बंद हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं