विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2017

आईपीएल में फेमा प्रावधानों के उल्लंघन के मामले में शाहरुख और जूही चावला को ईडी का नोटिस

आईपीएल में फेमा प्रावधानों के उल्लंघन के मामले में शाहरुख और जूही चावला को ईडी का नोटिस
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े फेमा मामले में कथित तौर पर 73.6 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा के नुकसान को लेकर शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी और अभिनेत्री जूही चावला समेत अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किये. एजेंसी ने बताया कि उसने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया जो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मालिक है. नोटिस कंपनी के कुछ शेयर मॉरीशस स्थित फर्म को वास्तविक मूल्य से कम पर बेचने के लिये जारी किये गए जिससे विदेशी मुद्रा का 73.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

एजेंसी ने कहा कि उसने विदेशी विनिमय प्रबंधन नियमन के प्रावधानों के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किये हैं. गौरी कंपनी की निदेशक है जबकि शाहरूख और जूही आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. यह मामला 2008-09 का है जब ईडी ने आईपीएल टीमों और उसके मालिकों के खिलाफ सबसे पहले जांच शुरू की थी.

शाहरुख और अन्य से कई बार पूछताछ की जा चुकी है. शाहरुख के बयान फेमा के प्रावधानों के तहत रिकॉर्ड किये गए. एजेंसी ने सभी पक्षों को जवाब देने के लिये 15 दिन का समय दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रवर्तन निदेशालय, Enforcement Directorate, कोलकाता नाइटराइडर्स, Kolkata Knight Riders, केकेआर, KKR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com