विज्ञापन

Saif Ali Khan Attacked Updates: उम्र करीब 30 साल, रंग सांवला, पतला शरीर... ऐसा है सैफ के हमलावर का हुलिया, पढ़ें हर अपडेट

Saif Ali Khan Attacked: सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमला करने वाला शख्स किसी स्टाफ मेंबर का जानकार था और उसकी मदद से ही घर में दाखिल हुआ था. पुलिस ने घर के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, लेकिन कोई भी अंदर आते नहीं दिखाई दिया.

मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी दो सर्जरी बुधवार को ही हो गई थीं. डॉक्टर्स के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. लेकिन डॉक्टर्स की नगरानी में हैं. हमले को एक दिन से ज्यादा हो चुका है लेकिन हमलावर अब भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. क्राइम ब्रांच की 20 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं.  पहले तो ये बात ही रहस्य बन गई कि सीसीटीवी में छठवीं मंजिल पर दिख रहा संदिग्ध आखिर कहां गायब हो गया. हालांकि पुलिस को शक है कि उसने सीढ़ियों या फिर साफ्ट का इस्तेमाल सैफ के घर में घुसने के लिए किया होगा. 

सैफ की तबीयत अब कैसी? रात में अस्पताल में मिलने पहुंचीं सारा-इब्राहिम, अब तक के टॉप 10 अपडेट्स | हमलावर का VIDEO

Latest and Breaking News on NDTV

कैसा था सैफ का हमलावर, जानिए

वहीं सैफ के छोटे बेटे की केयरटेकर ने न सिर्फ हमलावर का हुलिया बताया बल्कि उस रात का मंजर भी बयां किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से बाथरूम में छिपा चोर एक्टर के बेटे जेह के पास जाने की कोशिश कर रहा था. उसे रोकने को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हुई इतने में सैफ वहां आ गए और चोर ने उन पर हमला कर दिया. चोर की कद काठी कैसी थी उसने कैसे कपड़े पहने थे, ये भी उन्होंने बताया. पुलिस को अब बस उस चोर की तलाश है.

Latest and Breaking News on NDTV

सैफ की तबीयत अब कैसी है?

दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती सैफ से मिलने परिवार के सदस्य और करीबी पहुंच रहे हैं. बेटी सारा और बेटे इब्राहिम, मां शर्मिला टैगोर, बहन सबा, सोहा और उनके पति कुनाल खेमू समेत तमाम लोग अस्पताल जाते देखे गए. परिवार परेशान है कि ये सब कैसे हो गया. सैफ की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ है. दूसरी तरफ इस घटना से डर का माहौल पैदा हो गया है. इसे बड़ा सिक्योरिटी ब्रीच माना जा रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बुधवार तड़के 2.30 बजे घर में अज्ञात हमलावर ने घुसकर सैफ अली खान पर हमला  (Saif Ali Khan Attacked) कर दिया था. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी दो सर्जरी की गई. अस्पताल के बयान के मुताबिक, वह खतरे से बाहर हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.  सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमला करने वाला शख्स किसी स्टाफ मेंबर का जानकार था और उसकी मदद से ही घर में दाखिल हुआ था.

पुलिस ने घर के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, लेकिन कोई भी अंदर आते नहीं दिखाई दिया. ऐसे में पुलिस को शक है कि अगर बाहर से कोई नहीं घुसा तो हमलावर पहले से ही अंदर मौजूद हो सकता है. एक्टर के घर में फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है. पॉलिशिंग के काम में लगे मजदूरों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान भी दर्ज किया है.  सैफ अली खान हमला मामले में चल रही पुलिस जांच की अगुवाई दया नायक कर रहे हैं. उनको एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी माना जाता है. मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक मुंबई के बांद्रा में एक्टर सैफ अली खान के घर से बाहर निकलते हुए नजर दिखाई दिए थे. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

सैफ अली खान के घर में क्या था कोई भेदिया? 8 सवाल, जो मुंबई पुलिस को कर रहे परेशान | अब तक क्या हुआ

सैफ पर हुए हमले पर बड़ा अपडेट

सैफ अली खान की तबीयत पर लीलावती अस्पताल की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि सैफ अली खान का ऑपरेशन अच्छी तरह से हो गया. उनकी न्यूरो और प्लास्टिक सर्जरी दोनों हो गई. एक दिन वह अंडर ऑब्जर्वेशन रहेंगे, उनके बाद कल उनको फिर से उनकी जांच की जाएगी. फिलहाल वह ठीक हैं. सैफ की रीढ़ की हड्ड से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा सर्जरी कर बाहर निकाला गया है. सैफ को गहरी चोटें हैं और दो इंटरमीडिएट हैं. दो जगहों पर चाकू की खरोंच है. उनकी बाएं पैर में दो जगह गहरी चोट आई है, जिसकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.

 मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ एक संदिग्ध व्यक्ति लगा है. उस पर सैफ अली खान पर हमला करने का शक है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान की बगल वाली बिल्डिंग से घुसा और फिर दीवार फांदकर उनके घर में घुस गया.

मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर गुरुवार को करीब रात 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की गई. बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनकी बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस ने उनकी स्टेटमेंट भी दर्ज कर ली है. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया.  

शरीर पर 6 जगह लगी है चोट, अब किस हालत में हैं सैफ अली खान, डॉक्टर्स ने क्या कुछ कहा...

अब तक क्या-क्या हुआ, यहां जानें

  • अनजान आदमी घर में घुसा. पहले मेड से उलझा. सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुई
  • DCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा
  • DCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हुए
  • चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए, उन्हें 6 जगह चोटें आई है
  • सैफ अली खान पर चार बार वार किया गया 
  • उनके घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है
  • सैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
  • सैफ की गर्दन पर भी चोट ली है, जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गई
  • लीलावती अस्पताल के मुताबिक, सैफ की न्यूरो सर्जरी हो चुकी है
  • अस्पताल के मुताबिक, सैफ की गर्दन पर 10 सेंटीमीटर का घाव है
  • मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर CCTV फुटेज लेने पहुंची
  • क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए 15 टीमें बनाई हैं. उनमें से एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
  • अस्पताल में पुलिस ने दर्ज की सैफ अली खान की स्टेटमेंट
     

सैफ पर हमला मामले में सवाल

  • सैफ के घर में हमलावर घुसा कैसे?
  • हमले के समय सिक्योरिटी गार्ड्स कहां थे?
  • बिना किसी की नजर में आए हमलावर 11वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा?

सैफ की गर्दन पर भी चाकू का घाव

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैफ की गर्दन पर भी चोट लगी है, उनकी अलग-अलग सर्जरी की जा रही हैं. एनेस्थीसिया देने वाले डॉक्टर्स भी ओटी में मौजूद हैं.

एक्टर सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में किसी अज्ञात ने चाकू मार दिया. उनको सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके शरीर पर चाकू के छह घाव मिले हैं, जिनमें से दो गहरे हैं. एक घाव रीढ़ के पास है. उनकी सर्जरी की जा रही है.

डॉक्टर नीरज उत्तमानी, COO, लीलावती अस्पताल, मुंबई

"सैफ के घर में चोरी की कोशिश हुई"

सैफ अली खान की टीम ने आधिकारिक बयान में कहा कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. उनकी फिलहाल अस्पताल में सर्जरी की गई. हम मीडिया और फैंस से अपील करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है, हम आपको स्थिति की जानकारी देते रहेंगे. वहीं करीना कपूर की टीम की तरफ से कहा गया है कि सैफ को हाथ में चोट लगी थी अफवाहों पर विश्वास न करें.

CCTV से हमलावर की तलाश

पुलिस सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुटी हुई है. सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.  डीसीपी जोन X दीक्षित गेदम के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस झगड़े में सैफ घायल हो गए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस जांच जारी है. सवाल ये है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में चोर आखिर घुस कैसे गया. इसे सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है.

इस घटना के 9 घंटे पहले सैफ अली खान की पत्नी करीना अपनी बहन करिश्मा और फ्रेंड सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं. सैफ पर हमले के समय करीना घर में मौजूद थीं या नहीं ये जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

देर रात सैफ अली खान पर हमला

जानकारी के मुताबिक सैफ और हमलावर के बीच में हाथापाई भी हुई थी. धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए. सैफ अली खान की सर्जरी की गई है. जानकारी के मुताबिक हमला उनके स्पाइन और सीने के आसपास किया गया. हाथापाई के दौरान उनको करीब छह जगहों पर चोट लगी है. सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया, मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है.

एनडीटीवी Youtube

एनडीटीवी Youtube

रात 2 बजे घर में घुसा चोर, धारदार हथियार से हमला

बांद्रा के जिस इलाके में यह घटना हुई हैं वहां पर बहुत से सीसीटीवी लगे हैं. सैफ अली खान के घर में भी कैमरे लगे होंगे. ऐसे में पुलिस की जांच पर सबकी नजरें टिकी हैं. मुंबई पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए सभी सीसीटीवी खंगालेगी. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अज्ञात हमलावर रात के 2 बजे क्यों उनके घर में घुसा था. घटना के समय घर में कौन था, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com