विज्ञापन

Saif Ali Khan Health Update: हमने सैफ की रीढ़ की हड्डी से इतना बड़ा चाकू का पीस निकाला... जानिए डॉक्टरों ने क्या बताया

सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक ढाई इंच का टुकड़ा फंसा हुआ था. सर्जरी कर उसे निकाल लिया गया है...

सैफ अली खान को कई जगहों पर आई है गंभीर चोटें

मुंबई:

मुंबई में बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले ने बॉलिवुड और उनके फैन्स को हिलाकर रख दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सवाल है कि आखिर पॉश सोसाइटी के फ्लैट में आधी रात कैसे हमलावर घर के अंदर दाखिल हो गया. सैफ के बांद्रा स्थित फ्लैट में रात करीब एक से दो बजे के बीच एक अज्ञात शख्स ने उन पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह घायल हो गए और उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमानी के मुताबिक सैफ अली खान के शरीर पर 6 घाव हैं, जिसमें 2 गहरे हैं. एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी और एक गर्दन के पास है. उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने  बताया कि उनके दो गहरे घावों की प्लास्टिक सर्जरी की गई. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों मीडिया को बताया कि सैफ के शरीर पर  चाकू के नोक से खरोच के 2 निशान थे. सबसे बड़ा घाव उनकी रीढ़ की हड्डी में था. डॉक्टर ने बताया- इतना बड़ा (अंगुली के इशारे से) ढाई इंच के चाकू का पीस रीढ़ की हड्डी से हमने निकाला है.. 

Latest and Breaking News on NDTV

रीढ़ की हड्डी से निकाला गया चाकू का टुकड़ा

  • सैफ की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच के चाकू का टुकड़ा निकाला गया है
  • सैफ अली खान अभी खतरे से बाहर हैं, उन्हें ICU में रखा गया है
  • सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में सुबह 2 बजे भर्ती कराया गया
  • उनके रीढ़ के हड्डी पर गहरा घाव था, चाकू का एक बड़ा टुकड़ा घंसा हुआ था
  • चाकू के टुकड़े को निकालने के लिए उनकी सर्जरी की गई
  • इसके साथ ही स्पाइनल फ्लूड लीकेज रोकने की कोशिश भी की गई
  • उनके शरीर पर दो और गहरे घाव थे, इनमें से एक उनकी गर्दन पर था.
  • इस घावों की उनकी प्लास्टिक  सर्जरी की गई है, वह अब खतरे से बाहर हैं. 

सैफ पर चाकू से छह वार किए गए. उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है. उन्हें छह चोट आई हैं, जिनमें से दो मामूली और दो गहरी हैं.

लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी

Latest and Breaking News on NDTV

अब तक के बड़े अपडेट पढ़ें

परेशान दिखीं करीना, देखिए वीडियो

सैफ पर हमले का अब तक का पूरा अपडेट पढ़ें

क्या हैं वे 8 सवाल जो पुलिस को कर रहे हैं परेशान

सैफ को देखने लीलावती हॉस्पिटल पहुंंचीं सोहा अली खान

सैफ को देखने लीलावती हॉस्पिटल पहुंंचीं सोहा अली खान

सैफ के बेटे इब्राहिम भी लीलावती अस्पताल पहुंचे.

सैफ के बेटे इब्राहिम भी लीलावती अस्पताल पहुंचे.

घर में कैसे घुसा हमलावर

पुलिस इसकी जांच कर रही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक दो थ्योरी सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावर पास की बिल्डिंग की दीवार फांदकर सैफ की सोसाइटी में दाखिल हुई. रिपोर्ट्स यह भी हैं कि वह पाइप के जरिए फ्लैट तक पहुंचा. हालांकि यह बात इसलिए भी गले नहीं उतर रही है कि सैफ का घर 11वें माले पर है. ऐसे में इतनी ऊंचाई पर पाइप से पहुंचना संभव है क्या. पुलिस को हमलवार की सैफ के घर में जबरन एंट्री को लेकर भी सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे में घर में फ्रेंडली एंट्री का ऐंगल भी है. पुलिस ने घर में काम करने वाले 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. इसके अलावा घर में स्निफर डॉग ले जाकर भी सबूत जुटाने की कोशिश की गई है.   
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com