विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2019

योग गुरू बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण एम्स में भर्ती

आचार्य बालकृष्ण को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद हरिद्वार के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें ऋषिकेश के एम्स रेफर किया गया

योग गुरू बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण एम्स में भर्ती
आचार्य बालकृष्ण को स्वास्थ्य बिगड़ने पर एम्स में भर्ती किया गया है.
ऋषिकेश:

योग गुरू बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को शुक्रवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया.

पतंजलि योगपीठ के सूत्रों ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद हरिद्वार के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें एम्स रेफर किया गया. एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक ब्रहमप्रकाश ने बताया कि बालकृष्ण को शाम करीब सवा चार बजे अस्पताल लाया गया.

उन्होंने बताया कि बालकृष्ण को 'आल्टर्ड कांशसनेस' की स्थिति में भर्ती कराया गया था. इस स्थिति में मरीज अपने आसपास के माहौल को नहीं पहचान पाता है. ब्रहमप्रकाश ने कहा कि वह बेचैन थे. उन्होंने कहा कि उनके कुछ टेस्ट किए गए हैं और उनकी स्थिति सामान्य हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि अभी कुछ टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है. वह विशेषज्ञों की एक टीम की निगरानी में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com