दिल्ली के शाहबाद डेयरी नाबालिग लड़की मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी साहिल की रिमांड खत्म होने के बाद आज फिर से उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने साहिल को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है. दिल्ली पुलिस ने साहिल की 5 दिन की रिमांड की मांग की थी. लेकिन अदालत ने 2 दिन की रिमांड दी.
इसके बाद पुलिस ने एक बार और रिमांड बढ़ाने की मांग की तो पुलिस की रिक्वेस्ट को कंसीडर करते हुए अदालत ने 1 दिन की और रिमांड बढ़ा दी. साहिल 3 दिन की पुलिस रिमांड पर है. साहिल ने दिल्ली में सरेआम नाबालिग लड़की (Minor Girl) की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. साहिल का दिल्ली पुलिस साइको एनालिसिस टेस्ट कराएगी. इस टेस्ट के जरिये साहिल के दिमाग, उसके रहन-सहन, उसकी दिनचर्या उसकी हॉबीज का लेखा जोखा इकट्ठा किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस हत्याकांड की परतें खोलनी की कोशिश कर रही है. इस बीच दिल्ली मर्डर केस की जांच 6 किरदारों के इर्द-गिर्द घूम रही है. यह टेस्ट करीब 3 घंटे चलता है. इस टेस्ट में 4 से पांच मनोचिकित्सक साहिल से उसके परिवार, उसके दोस्तों उसकी लाइफस्टाइल उसके शौक पंसद नापसंद सब के बारे में जानकारी जुटाएंगे.
ये भी पढ़ें : मिलावट करने वालों को जेल में डालेंगे, FSSAI ने बनाई टीम : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं