विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2024

बीकानेर में एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ट्रक ने स्कॉर्पियो को उड़ाया, 5 की मौत

मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाऐं और एक बच्चा शामिल है. मृतकों के शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी.

बीकानेर में एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ट्रक ने स्कॉर्पियो को उड़ाया, 5 की मौत
बीकानेर:

राजस्‍थान के बीकानेर में भारतमाला एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में ट्रक ने पीछे से कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्‍कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाऐं और एक बच्चा शामिल है. 

पुलिस को मृतकों के शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. ट्रक में पशुओं का चारा भरा हुआ था. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. घटना नोखा थाना इलाके के रासीसर गांव के पास की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार बहुत ज्‍यादा रही होगी. इसीलिए कार के साथ ट्रक की इतनी भीषण टक्‍कर हुई. 

ये भी पढ़े :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com