विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2025

दिल्ली में एसी की गैस बनी काल, घर में मृत मिले चार मैकेनिक, जानिए कैसे गई जान

आपके दिमाग में भी सवाल होगा आखिर एसी में कौन सी गैस होती है, जो इतनी जानलेवा बन सकती है?

दिल्ली में एसी की गैस बनी काल, घर में मृत मिले चार मैकेनिक, जानिए कैसे गई जान
नई दिल्ली:

दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार को हुए एक दर्दनाक हादसे की जांच जारी है. यहां एक मकान के अंदर एसी की मरम्मत करने वाले चार युवक मृत पाए गए. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि एसी में इस्तेमाल होने वाली गैस के रिसाव से दम घुटने के कारण इनकी मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान इमरान उर्फ सलमान (30), मोहसिन (20), हसीब और कपिल उर्फ अंकित रस्तोगी (18) के रूप में हुई है. सभी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे और दिल्ली में रहकर एसी रिपेयरिंग का काम करते थे. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि यह मौत एसी के गैस के कारण हुई है. 

एसी में कौन सी गैस होती है और यह कितनी खतरनाक है?

आपके दिमाग में भी सवाल होगा आखिर एसी में कौन सी गैस होती है, जो इतनी जानलेवा बन सकती है? एसी में आमतौर पर HFC (हाइड्रोफ्लोरोकार्बन) गैस जैसे R-32, R-410A या पुराने सिस्टम में R-22 भरी जाती है. ये गैसें कमरों को ठंडा करती हैं. हालांकि ये गैसें सीधे तौर पर इतनी जहरीली नहीं होतीं कि एक बार में मौत हो जाए. लेकिन अगर बंद कमरे में ज्यादा मात्रा में गैस लीक हो जाए, तो यह ऑक्सीजन की जगह ले लेती है, जिससे दम घुट सकता है. यही कारण है कि वेंटिलेशन न होने पर एसी रिपेयरिंग बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.

कैसे चला हादसे का पता?

दरअसल, मृतकों में से दो के चचेरे भाई जिशान ने जब फोन किया तो जवाब नहीं मिला. शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मकान अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई, तो पहली मंजिल पर चारों युवक बेसुध पड़े थे. उन्हें तुरंत डॉ. आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चौथे युवक हसीब ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाद में शवों को सफदरजंग और एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया.

पुलिस ने बताया, “कमरे में न तो हवा आने-जाने की पर्याप्त व्यवस्था थी और न ही वेंटिलेशन. चारों के आसपास एसी मरम्मत का सामान और गैस सिलेंडर पड़ा था, जिससे लगता है कि गैस लीक हो गई और दम घुटने से उनकी जान चली गई.” हालांकि, सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com