अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthman) थोड़ी ही देर में वतन लौटेने वाले हैं. भारतीय वायु सेना के पायलट (IAF Pilot) अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी को लेकर खुशी का माहौल है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार को अभिनंदन (Abhinandan) की रिहाई का आदेश दिया था. अभिनंदन की वापसी वाघा बॉर्डर के रास्ते से होगी. इस बीच वाघा बॉर्डर पर बारिश भी शुरू हो चुकी है, जिसे लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'पवनतनय लंका से वापस आए हैं, इसीलिए बादल नभ में मुस्काए हैं..!
पवनतनय लंका से वापस आए हैं,
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 1, 2019
इसीलिए बादल नभ में मुस्काए हैं..!
It's raining at Wagah Border
#WelcomeHomeAbhinandan
इससे पहले भी कुमार विश्वास ने ट्वीट कर मीडिया मुगलों को नसीहत दी थी. कुमार विश्वास ने कहा कि विंग कमांडर (Abhinandan Varthman) के स्वदेश लौटने तक अपना अनर्गल प्रलाप बंद करें. इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था, 'हमने दुनिया में मुहब्बत का असर ज़िंदा किया है...!'
मीडिया-मुग़लों व राजनैतिक प्रपंचियों से अनुरोध है कि कृपया विंगकमांडर के स्वदेश लौटने तक अपना अनर्गल प्रलाप बंद करें, क्रेडिट लेना या लानत देना बंद करें ! सरकार व सेना समय-स्थिति के अनुसार सही-सार्थक निर्णय ले लेगी,आप सब माफ़ करो और हमारा हीरो वापस आने दो #WelcomeBackAbhinandan
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 28, 2019
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'मीडिया-मुग़लों व राजनैतिक प्रपंचियों से अनुरोध है कि कृपया विंग कमांडर (Abhinandan Varthman) के स्वदेश लौटने तक अपना अनर्गल प्रलाप बंद करें, क्रेडिट लेना या लानत देना बंद करें! सरकार व सेना समय-स्थिति के अनुसार सही-सार्थक निर्णय ले लेगी. आप सब माफ़ करो और हमारा हीरो वापस आने दो.'
VIDEO: भारतीय पायलट को रिहा करेगा पाकिस्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं