विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2013

आरुषि-हेमराज हत्याकांड में 25 नवंबर को आएगा फैसला

आरुषि-हेमराज हत्याकांड में 25 नवंबर को आएगा फैसला
राजेश और नूपुर तलवार का फाइल फोटो
गाजियाबाद:

आरुषि और हेमराज हत्याकांड में 25 नवंबर को फैसला आ सकता है। गाजियाबाद की सीबीआई अदालत में इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। आरुषि और हेमराज की हत्या के मुख्य आरोपी राजेश और नूपुर तलवार हैं।

दरअसल, राजेश और नूपुर आरुषि के मां−पिता हैं और सीबीआई का कहना है कि इस मामले के सारे सबूत इन्हीं दोनों तक पहुंचते हैं। अभियोजन पक्ष ने इसमें 39 गवाह पेश किए।

गौरतलब है कि मामला 15 मई 2008 की रात का है, जब आरुषि नोएडा के अपने घर में मृत पाई गई। पहले पुलिस ने नौकर हेमराज पर शक किया। लेकिन दो दिन बाद हेमराज का शव उसी मकान की छत पर मिला और कहानी बदल गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com