विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2014

सैनिकों के साथ दिवाली मनाने की पीएम मोदी की पहल को 'आप' ने सराहा

सैनिकों के साथ दिवाली मनाने की पीएम मोदी की पहल को 'आप' ने सराहा
सियाचिन में सैनिकों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:

सियाचिन में सैनिकों के साथ दीपावली मनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का आम आदमी पार्टी (आप)ने समर्थन किया है। 'आप' के वरिष्ठ नेता और संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास और योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस पहल का सभी दलों को स्वागत करना चाहिए।

पार्टी के विचारक योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री का दीपावली पर सियाचिन में जवानों के साथ समय बिताना अच्छी पहल है। सभी को स्वागत करना चाहिए।

बीजेपी के प्रति नरम रुख रखने के लिए जाने जाने वाले कवि और राजनीतिक कुमार विश्वास ने कहा, कल दीपावली के दिन सबसे अच्छी बात क्या थी... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा पर शेरों के साथ थे।

'आप' कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की आलोचक रही है। उसका पूरा लोकसभा चुनाव अभियान मोदी पर निशाना साधने पर आधारित रहा। हाल ही में योगेंद्र यादव ने विदेश नीति विशेष तौर पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन और चीन की ओर से लद्दाख में घुसपैठ जैसे मुद्दों पर स्पष्टता की कमी का मोदी पर आरोप लगाते रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी, सैनिकों के बीच पीएम मोदी, सियाचिन में पीएम मोदी, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Aam Aadmi Party, PM Modi With Soldiers, Modi's Diwali, Siachen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com