विज्ञापन
Story ProgressBack

भरूच से AAP उतारेगी उम्मीदवार, अहमद पटेल के बेटे बोले- मैं इस गठबंधन के खिलाफ, लेकिन...

फैसल पटेल ने कहा, ‘‘नामांकन और चुनाव में अभी काफी समय है. अब भी बहुत सी चीज़ें हो सकती हैं. मेरे पिता ने भरूच के लोगों के लिए बहुत कुछ किया. ये हमारी सीट है. कार्यकर्ता और मैं इस गठबंधन के खिलाफ हैं, लेकिन पार्टी जो कहेगी हम मानेंगे.’’

भरूच से AAP उतारेगी उम्मीदवार, अहमद पटेल के बेटे बोले- मैं इस गठबंधन के खिलाफ, लेकिन...
अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कहा कि पार्टी जो कहेगी हम मानेंगे. (फाइल)
अहमदाबाद :

कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच गुजरात में सीट बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है जिसके तहत अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. बहरहाल, यह फैसला कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के बेटे फैसल पटेल और बेटी मुमताज पटेल को पसंद नहीं आया, क्योंकि अहमद पटेल ने 1970 और 1980 के दशकों में तीन बार भरूच सीट से जीत दर्ज की थी.

भरूच से आप उम्मीदवार चैतर वसावा ने दावा किया कि सीट से उनकी जीत अहमद पटेल को श्रद्धांजलि होगी, लेकिन दिवंगत नेता के बेटे फैसल पटेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ‘इंडिया' गठबंधन के तहत सीट छोड़ने के फैसले से खुश नहीं है. हालांकि, फैसल पटेल ने कहा कि वह कांग्रेस आलाकमान के निर्णय का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे.

फैसल पटेल ने कहा, ‘‘नामांकन और चुनाव में अभी काफी समय है. अब भी बहुत सी चीज़ें हो सकती हैं. मेरे पिता ने भरूच के लोगों के लिए बहुत कुछ किया. ये हमारी सीट है. कार्यकर्ता और मैं इस गठबंधन के खिलाफ हैं, लेकिन पार्टी जो कहेगी हम मानेंगे.''

फैसल पटेल ने दावा किया कि अगर कांग्रेस उन्हें भरूच से टिकट देती है तो वह सीट जीतेंगे.

मुमताज पटेल ने कार्यकर्ताओं से मांगी माफी 

इस बीच, मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से माफी मांगी और उनसे पार्टी को मजबूत करने के लिए फिर से संगठित होने को कहा.

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, “गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट नहीं बचा पाने के लिए हमारे जिला कैडर से माफी मांगती हूं. मैं आपकी निराशा समझती हूं. हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से संगठित होंगे. हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को ज़ाया नहीं जाने देंगे.”

आप के देडियापाड़ा से विधायक वसावा ने उन्हें भरूच से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए अपनी पार्टी के नेतृत्व को धन्यवाद दिया.

भाजपा को हराने का होगा प्रयास : वसावा 

वसावा ने कहा, “मैं कांग्रेस के स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि मैं सीट से जीतूंगा, जो अहमद पटेल को श्रद्धांजलि होगी. हमारा पूरा प्रयास भाजपा को हराने का होगा.”

आप ने बोटाद से पार्टी विधायक उमेश मकवाना को भावनगर लोकसभा सीट से टिकट देने का ऐलान किया है.

कांग्रेस और आप के बीच शनिवार को हुए समझौते के तहत केजरीवाल नीत पार्टी को भरूच और भावनगर सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस शेष 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.

ये भी पढ़ें :

* कांग्रेस के हाथ से निकली गुजरात की भरूच सीट तो अहमद पटेल की बेटी दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
* लोकसभा चुनाव के लिए साथ आए AAP-कांग्रेस, दिल्ली में AAP 4 तो कांग्रेस 3 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
* Bengal Seat Sharing: कांग्रेस को बंगाल में नहीं मिली 'ममता', TMC ने फेरा उम्मीदों पर पानी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
देश के इन राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कहां-कहां है रेड और ऑरेंज अलर्ट
भरूच से AAP उतारेगी उम्मीदवार, अहमद पटेल के बेटे बोले- मैं इस गठबंधन के खिलाफ, लेकिन...
Budget 2024: चार्ट से समझें कैलकुलेशन - Standard Deduction बढ़ोतरी, Income Tax Slabs में बदलाव से किसे कितना फ़ायदा
Next Article
Budget 2024: चार्ट से समझें कैलकुलेशन - Standard Deduction बढ़ोतरी, Income Tax Slabs में बदलाव से किसे कितना फ़ायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;