आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम हैं. बताते चलें कि पार्टी की तरफ से इससे पहले 11 लिस्ट जारी किए गए थे. अब तक 158 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान आम आदमी पार्टी की तरफ से हो चुके हैं. केजरीवाल की पार्टी ने अंजार विधानसभा सीट से अर्जन रबारी को उम्मीदवार बनाया है. चानस्मा से विष्णुभाई पटेल मैदान में होंगे. दाहेगाम से सुहाग पांचाल को टिकट दिया गया है. लिम्बडी से मयूर सकारिया आप के प्रत्याशी होंगे. फतेपुरा से गोविंद परमार, सयाजीगंज से स्वेजल व्यास वहीं झगड़िया से उर्मिला भगत के नाम का ऐलान किया गया है.
Here's the 12th List of our candidates for the upcoming #GujaratElections2022
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2022
We congratulate all the candidates and wish them all the best for their campaigns #EkMokoKejriwalNe pic.twitter.com/M0irvjuCv4
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप गुजरात विधानसभा चुनाव में खुद को भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश कर रही है. अरविंद केजरीवाल बीजेपी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आप की ओर से इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है. इसुदान गढ़वी AAP के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं, और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 9 और 10 नवंबर को पार्टी मुख्यालय में होगी. इस बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल भी इसमें हिस्सा लेंगे. राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी. इस समय राज्य में बीजेपी की सरकार है और पीएम मोदी द्वारा यहां काफी रैलियां की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं