विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2023

मेयर चुनाव मसले को सुप्रीम कोर्ट लेकर पहुंची AAP, बुधवार को होगी मामले की सुनवाई

दिल्ली मेयर का चुनाव तीसरी बार टलते ही आम आदमी पार्टी ने फिर एमसीडी में महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस मसले पर बुधवार को सुनवाई होने जा रही है.

मेयर चुनाव मसले को सुप्रीम कोर्ट लेकर पहुंची AAP, बुधवार को होगी मामले की सुनवाई
Supreme Court: तीसरी बार टला चुका है दिल्ली मेयर का चुनाव
नई दिल्ली:

MCD Mayor Election 2023 : दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जमकर खींचतान हो रही है. बीते दिन भी दिल्ली मेयर का चुनाव नहीं हो सका. अब दिल्ली मेयर के चुनाव के इस मुद्दे को लेकर आप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आप ने मनोनीत पार्षदों के वोट डालने के फैसले को चुनौती देने के लिए याचिका दाखिल की. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार के दिन सुनवाई करेगा.

दरअसल दिल्ली में महापौर का चुनाव तीसरी बार टलते ही आम आदमी पार्टी ने फिर एमसीडी में महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस दौरान पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने घोषणा की कि मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में मनोनीत पार्षद भी वोट करेंगे. मंगलवार को अर्जेंसी के आधार पर शीघ्र सुनवाई के लिए इस मामले को मेंशन करने की भी योजना है.

पिछली बार जब आप की महापौर पद की उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय ने अपनी याचिका कोर्ट से वापस ली थी तो सीजेआई जस्टिस की अगुआई वाली पीठ ने उनको ये छूट दी थी कि आपको भविष्य में कोई दिक्कत हो तो आप यहां आ सकते हैं. आप की याचिका में मुख्य आधार और प्रार्थना यही है कि सुप्रीम कोर्ट अपनी निगरानी में चुनाव सुनिश्चित कराए ताकि उपराज्यपाल और केंद्र सरकार संवैधानिक प्रक्रिया और कानूनी प्रावधानों को अपने हाथों में लेते हुए कोई मनमानी न कर सके. 

ये भी पढ़ें : बजट सत्र : संसद की कार्यवाही आज चलने की उम्‍मीद, AAP को छोड़ ज्यादातर विपक्षी दलों ने दिए सकारात्‍मक संकेत

ये भी पढ़ें : INS विक्रांत पर लैंड करते हुए LCA तेजस की गति सिर्फ 2.5 सेकंड में कैसे हुई 240 kmph से 0 kmph

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com